PM In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह ने जमकर की मोदी की तारीफ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

pm in modi

PM In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। उन्होंने राज्य को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करते। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान मुझे उनकी अगवानी करने का अवसर मिला। आपका छत्तीसगढ़ में बहुत-बहुत स्वागत है।

PM In  Chhattisgarh: आज आप देने आए हैं, बहुत सारी चीजें देते रहे हैं, दे रहे हैं, और भविष्य में भी मिलती रहेंगी। ऐसा मेरा विश्वास है। उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि आज रेल कॉरिडोर, ब्लॉक, सिकल सेल से ग्रसित नागरिकों को उनकी बेहतर पहचान और बेहतर उपचार के लिए जिस कार्य का सिलसिला चालू है, उसमें आज आपने अपनी उपस्थिति से गति दी है।

PM In  Chhattisgarh: डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और मांगा तो बतौर एक साथी केन्द्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे और मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश को, इस प्रदेश को मिल के अपनी संघीय ढांचे की व्यवस्था में निरंतर हम आगे बढ़ाते रहेंगे। चाहे वो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे औद्योगिकीकरण का क्षेत्र हो, चाहे रोजगार का क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में साझा भागीदारी से हम विकास सतत करते रहेंगे। बहुत-बहुत आभार आपकी उपस्थिति के लिए।”

PM In Chhattisgarh: वहीं डिप्टी सीएम सिंहदेव ने इस मामले में ट्विट करते हुए सफाई दी है और कहा कि हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है। एक शासकीय मंच पर, प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गईं थी। मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था। और, मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की माँगों से संबंधित था।

सरोज पांडेय ने राज्य सरकार को घेरा

PM In Chhattisgarh: सिंहदेव के इस बयान के बाद राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने राज्य सरकार को घेरते हुए निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूछा कि टीएस सिंहदेव सच बोल रहे हैं कि भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं- अब यहां टीएस सिंहदेव सच बोल रहे हैं या भूपेश बघेल झूठ बोलते आ रहे हैं, क्योंकि जिस मुखरता के साथ सिंहदेव ने इंडी एलायंस के नेताओं को आईना दिखाया है जो लगातार यह कहते आ रहे हैं कि विपक्ष की सरकार जहां भी है वहां प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी का सौतेला व्यवहार रहता है।

सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में हर 10 में से एक व्यक्ति सिलकस नामक बीमारी से पीड़ित है , लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है, जिसकी मैं तारीफ करता हूं। सिंहदेव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की संघीव व्यवस्था किसी भी देश के विकास में सहायक साबित होती है। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विकास के लिए क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल होने से पहले दोनो टीमों को लगा बड़ा झटका, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
IND VS BAN: फाइनल से पहले बांग्लादेश भारत को दे गया जख्म, गिल के सतक पर फिरा पानी 6 रनों से जीता बांग्लादेश

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।