Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल होने से पहले दोनो टीमों को लगा बड़ा झटका, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2023: एशिया कप का फाइनल मुकबला 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना हैं और दोनो ही टीमों के एक एक प्लेयर चोटिल हो गए हैं। एशिया कप के सुपर कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 6 रनों से हरा दिया। हालांकि इस हार से टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह मैच मात्र एक औपचारिकता के ही खेला गया था।

Asia Cup 2023:  टीम इंडिया का पूरा फोकस रविवार को होने वाले फाइनल मैच पर है, जहां भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं और उन्हें एशिया कप 2023 के फाइनल से बाहर कर रिप्लेसमेंट को टीम के साथ जोड़ दिया गया है।

Asia Cup 2023: बता दें कि अक्षर पटेल अगले महीने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का भी हिस्सा हैं। ऐसे में उनके हाथ में चोट आई है, जिस वजह से भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही भारत को मैच जिताने का दम रखते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर ने 34 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। उनकी जगह टीम इंडिया ने दूसरे खिलाड़ी को कोलंबो बुलाया है ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है।

Asia Cup 2023: पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को बुलाया आया है। वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे। दरअसल, सुंदर भी पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे और हाल ही में उन्होंने वापसी की है। वॉशिंगटन भी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर चुके हैं। टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। गेंदबाजी की बात करें, तो वो बेहतरीन बॉलिंग भी करते हैं। अब तक उन्होंने 16 मैचों की 9 वनडे पारियों में 29.12 की औसत से 233 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. तो वहीं 16 मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं।

हाथ और जांघ में पट्टी के साथ बैटिंग करते रहे थे अक्षर

Asia Cup 2023: इसके बाद फीजियो ने उनके बाएं हाथ में कलाई के पास पट्टी बांधी थी। वह पट्टी के साथ बैटिंग करते रहे। आखिरी ओवर से पहले एक बार फिर फीजियो मैदान में आए और अक्षर की जांघ में पट्टी बांधी थी। ऐसे में वह फाइनल के लिए अनफिट दिख रहे थे। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वही, भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हुए है, तो श्रीलंका के स्टार बॉलर महेश थीक्षाना भी चोटिल हो गए हैं।  गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ वर्चुअल सेमीफाइनल में श्रीलंका की जीत के दौरान मैदान में डाइव लगाते समय थीक्षाना को चोट लग गई। इसके तुरंत बाद वह दर्द में दिखे और टीम फिजियो से उपचार लिया। इसके बावजूद श्रीलंका ने उनसे डेथ ओवरों में तीन और ओवर गेंदबाजी कराने का विकल्प चुना। वह कुछ गेंदों पर लड़खड़ाते दिखे लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे ओवर समाप्त कर दिया।

वर्ल्ड कप से पहले बड़ी मुश्किल में श्रीलंका

Asia Cup 2023: ग्रेड 2 हैमस्ट्रिंग के घावों को ठीक होने में तीन से आठ सप्ताह तक का समय लग सकता है। 7 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 विश्व कप के श्रीलंका के पहले मैच में चार सप्ताह से भी कम समय बचा है, यह आखिरी चीज है जिसे वे देखना चाहेंगे। उनके दूसरे विश्व स्तरीय स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी घायल हैं।

आपको बता दे कि महेश थीक्षाना दुनिया के उन कुछ स्पिनरों में से हैं जो एकदिवसीय पारी के सभी चरणों में समान आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। 2023 एशिया कप में, श्रीलंका ने उन्हें स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया और उन्होंने पांच मैचों में 29.12 के औसत से आठ विकेट लिए। उन्होंने भारत के खिलाफ 1/41 के स्पैल में अक्षर पटेल को आउट किया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IND VS BAN: फाइनल से पहले बांग्लादेश भारत को दे गया जख्म, गिल के सतक पर फिरा पानी 6 रनों से जीता बांग्लादेश
JP Nadda In Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर में सीएम भूपेश बघेल पर जमकर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा-“हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।