Ram Mandir: अयोध्या में 6 लेयर सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर एटीएस के कमांडो; 570KM सीमा सील

Ram Mandir: 6 लेयर सुरक्षा से अभेद हुई अयोध्या क्योंकि इस वक्त पूरे देश और दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी हुई है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। हजारों मेहमान आने वाले हैं। जिनकी सुरक्षा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसी सुरक्षा के चलते अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया है। जिसके हर एक द्वार पर सुरक्षा का बड़ा घेरा है।

अयोध्या की सीमा को किया सील

Ram Mandir: आपको बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में अब तक की सबसे बड़ी चाक चौबंद सुरक्षा की गई है। राम मंदिर परिसर में 6 लेयर की सिक्योरिटी की गई है। SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS ने अयोध्या में मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात किए गए हैं। यूपी से लगी 570KM की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। साथ ही सीमा भी सील कर दी गई है।

एंटी माइन ड्रोन भी तैनात

Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि 17 जनवरी 2024 को जलयात्रा भव्य रूप से संपन्न हुई है। भगवान राम की मूर्ति की शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुई।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा शामिल होने वाले अथितियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इसके लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए एंटी माइन ड्रोन भी लगाए गए हैं।

इंडो-नेपाल सरहद पर भी चौकसी बढ़ी

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत-नेपाल सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का प्लान बना लिया है। इसको लेकर नेपाल में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, तो नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इंडो-नेपाल सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक हुई है। यह बैठक महराजगंज के सोनौली सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा में हुई है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: दक्षिण भारत पर पीएम मोदी की खास नजर, तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में होंगे शामिल
Ram Mandir Pran Pratishta: मोदी सरकार का बड़ा एलान, पूरे देश में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी आधे दिन की छुट्टी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।