Under19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के महाकुंभ का आज से हो रहा आगाज, जानिए कितनी टीम ले रही हिस्सा

Under19 World Cup 2024: नए साल की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट फैंस के मनोरंजन की किसी भी तरह से कमी नहीं रहने वाली है। 19 जनवरी 2024 यानी आज से अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने का फैंस को काफी इंतजार है।

साउथ अफ्रीका में हो रहा आयोजन

Under19 World Cup 2024: यह विश्व कप प्रतियोगिता प्रत्येक दो साल में होती है। आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए इस बार अंडर-19 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका की जगह साउथ अफ्रीका में करने का फैसला लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह कदम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने के बाद उठाया है।

दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में अंडर 19 विश्व कप 2024 का आयोजन हो रहा है। जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। इन टीमों को चार अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी है। यह टूर्नामेंट 11 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसका फाइनल बेनोनी में खेला जाएगा।

किस ग्रुप में कौनसी टीम को रखा है आइए जानते हैं।

ग्रुप ए: बांग्लादेश, भारत, आयरलैंड, यूएसए

ग्रुप बी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज

ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

ग्रुप डी: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान

भारत के मैच कब और किससे होंगे

Under19 World Cup 2024: भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। ये मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं टीम का दूसरा मैच 25 जनवरी को आयरलैंड से होगा। टीम 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलेगी।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान लीग स्टेज में नहीं देखने को मिलेगा। ये मैच फैंस को सुपर-6 के मुकाबलों के दौरान देखने को मिल सकता है।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम ने साल 2022 में यश धुल की कप्तानी में अंडर-19 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारत टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है। उन्होंने पांच बार ये ट्रॉफी अपने नाम की है।

भारत सबसे ज्यादा जीत चुका है खिताब

Under19 World Cup 2024: इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान सहित कुल 16 टीमें शिरकत कर रही हैं जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। मुकाबले का आयोजन 24 दिन तक होगा जिसमें 41 मुकाबले खेले जाएंगे। मौजूदा चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 5 बार जीत चुकी है जबकि पाकिस्तान भी यहां दो बार चैंपियन बन चुका है।

भारतीय स्क्वॉड में कौन-कौन प्लेयर्स?

Under19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट विश्व कप में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय स्क्वॉड में अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला राज लिम्बानी और नमन तिवारी होंगे।

U19 विश्व कप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध है और इसे डिज़्नी+ हॉटस्टार के माध्यम से भी स्ट्रीम किया जा सकता है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: अयोध्या में 6 लेयर सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर एटीएस के कमांडो; 570KM सीमा सील
Loksabha Election 2024: दक्षिण भारत पर पीएम मोदी की खास नजर, तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में होंगे शामिल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।