Ram Mandir Pran Pratishta: मोदी सरकार का बड़ा एलान, पूरे देश में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी आधे दिन की छुट्टी

Ram Mandir Pran Pratishta: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। रामनगरी को दिव्य और भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। इसी बीच आज (18 जनवरी) भगवान राम की प्रतिमा को गर्भगृह में क्रेन के जरिए पहुंचा दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सभी ऑफिस

Ram Mandir Pran Pratishta: मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा है कि, “अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।”

संपर्क करने पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह निर्णय लोगों के जबर्दस्त उत्साह को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा, “इसे लेकर देशभर में जनता की काफी मांग थी। 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।”

पीएम ने सभी मंत्रियों से लिया फीडबैक

Ram Mandir Pran Pratishta: मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया है। मंत्रियों से दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीबों को खाना खिलाएं। यह बात भी कही गई है कि 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को अयोध्या के लिए ट्रेनों में रवाना करें।

22 जनवरी को यूपी में पहले ही छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा राज्ये में इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

वहीं मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया है। गोवा में स्कूलों के अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी छुट्टी दी गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

22 जनवरी को इन 7 राज्यों में रहेगा ड्राई डे

Ram Mandir Pran Pratishta: छुट्टी के एलान के साथ 7 राज्यों की सरकार ने प्रदेश में ड्राई डे की भी घोषणा की है। यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हर शराब की दुकानें बंद रहेगीं। इनमें यूपी, राजस्थान,असम, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं।

इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। साथ ही लोग अपने घर और आस पास के मंदिरों में दीप जलाकर कर दीपोत्सव मनाएं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम ने BJP पर गिरफ्तार कराने का लगाया आरोप, ED के चौथे समन पर भी नहीं हुए पेश
Ram Mandir: यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले ISIS के आतंकी को ATS ने किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।