Sanjay Singh: कोर्ट से आप नेता को झटका, 11 दिसंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Sanjay Singh: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी  के सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ती जा रही है। अब आज सोमवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर वे फिर कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से उन्‍हें राहत न देते हुए न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का फैसला किया है।

न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ाया

Sanjay Singh: दिल्‍ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज एक्साइज पॉलिसी मामले में AAP सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का निर्णय सुनाया और न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि, सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की आबकारी नीति के निर्माण और इसे लागू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस कारण कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया था।

ऐसे में संजय सिंह को ईडी ने बीते 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा था। इसके बाद कोर्ट में दूसरी पेशी के दौरान उन्‍हें 13 अक्टूबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था।जिसकी आज अंतिम तारीखी थी। तो वहीं, न्‍यायिक हिरासत के समाप्‍त होते ही अब कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कब किया गिरफ्तार?

Sanjay Singh: ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। इस मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपित हैं और वो न्यायिक हिरासत में हैं।

ED के मुताबिक दो करोड़ रुपए का लेनदेन दो किश्तों में किया गया। यह लेनदेन संजय सिंह के घर पर हुआ।सर्वेश को सजंय सिंह के घर पर पैसा दिया गया, जो सजंय सिंह का कर्मचारी है। दिनेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि की थी।ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

बीजेपी सरकार पर आप का हमला

Sanjay Singh: आप ने कहा कि आप न केवल भारत की सबसे छोटी राजनीतिक पार्टी है, बल्कि यह बीजेपी शासन की ओर से सबसे ज्‍यादा निशाना बनाई गई पार्टी भी है। आप नेताओं के खिलाफ अब तक 250 से अधिक फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है।

पार्टी ने कहा कि सच्चाई यह है कि 10 साल की छोटी सी अवधि में आप के राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरने से बीजेपी घबरा गई है। वह जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती इसलिए वह सभी जांच एजेंसियों को हमारे पीछे लगा रही है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Madhya Pradesh Election 2023: चुनाव में बंपर जीत के बाद शिवराज से मिले कमलनाथ, कहा-“प्रदेश हित में साथ देने का दिया भरोसा”
Raghav Chadha: राज्यसभा सभापति जगदीप धनकड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन किया रद्द,115 दिनों बाद मिली सांसदी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।