Seema Haidar: विदेश मंत्रालय ने किया आधिकारिक बयान जारी, ATS ने की सीमा से पूछताछ पढ़िए पूरी रिपोर्ट

HAIDAR

Seema Haidar: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर भारत के एक हिंदू लड़के सचिन के साथ रह रही है। चार बच्चों की मां फिर एक बार शादी के बंधन में बंधी। अब भारत में उसे सीमा सचिन हैदर के नाम से पहचाना जा रहा है। मीडिया से बातचीत में सीमा हैदर ने बताया कि वे Pubg के द्वारा सचिन से मिली और दोनों को प्यार हो गया। क्या ये सच में प्यार है या हैदर जासूस के रूप में भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए आई है। इस मामले में UP ATS तफ्तीश कर रही है।

विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान किया जारी 

Seema Haidar: आपको बता दें कि पाकिस्तान से भारत आकर गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर के मामले में पहली बार भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है। इस पर विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस मामले की जांच चल रही है और इसकी जानकारी हमारे पास है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले में अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ” हमें मामले की जानकारी है। उसे अदालत के सामने पेश किया गया था और अब वह जमानत पर बाहर है।”

दूसरी तरफ जांच एजेंसियां अवैध तरीके से घुसपैठ को लेकर जांच में सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता (UP ATS) भी इस मामले में उससे पूछताछ कर रही है। UP ATS की जांच में सीमा हैदर से ये सवाल भी पूछा गया कि क्या इंटरनेट और मोबाइल फोन पर चैटिंग से किसी ने तुम्हें सावधानी बरतने के लिए कहा है।

सीमा किस कोर्डवर्ड का करती थी इस्तेमाल?

Seema Haidar:  प्राप्त जानकारी के अनुसार UP ATS ने ये भी सवाल पूछा कि क्या तुम किसी से बात करने के लिए कोई कोर्डवर्ड का प्रयोग करती थी? क्या कभी ‘फूफी’ और ‘फल’ जैसे कोर्डवर्ड का भी प्रयोग किया था? आपको बता दें कि इन दो कोर्डवर्ड का असली मतलब क्या है? ‘फूफी’ का मतलब ISI में उस शख्स को कहा जाता है जो देश की तमाम जानकारियां ISI को भेजने का काम करता है और ‘फल’ का इस्तेमाल रुपये के लिए किया जाता है।

सीमा हैदर के शुद्ध हिंदी बोलने पर भी सवाल उठ रहे है। UP ATS ने यह भी पूछा कि तुम इतनी शुद्ध हिंदी कैसे बोल लेती हो? तुम्हें हिंदू रीति-रिवाजों के बारे में कैसे पता है? किन लोगों ने सीमा हैदर की नोएडा में स्थित रबूपुरा गांव तक पहुंचने में मदद की, इसका जवाब वह सही नहीं दे पाई है। UP ATS को पूछताछ के दौरान एक और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। सीमा ने कुछ सैन्य अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। 

जांच के बाद ATS ने क्या किया दावा?

Seema Haidar:  ATS दफ्तर में मंगलवार की रात तकरीबन 8:30 बजे तक UP ATS ने सीमा हैदर से पूछताछ की और उसके बाद उसे रबूपुरा थाने ले जाया गया। देर रात 9 बजे सीमा हैदर को रबूपुरा थाने में सुरक्षा रखा गया। इसके बाद हैदर को सेफ हाउस में रखा है। सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है, उस पर हमला हो सकता है। इसलिए यूपी पुलिस सतर्कता बरत रही है। अभी भी सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ का सिलसिला जारी है।

सीमा हैदर मामला की जांच में उसके बैंक की ट्रांजेक्शन को खंगाला रही है। सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर मामले में जुटी यूपी पुलिस कुछ बैंक खातों की ट्रांजेक्शन को चेक कर रही है। जांच करने पर जानकारियां जुटाई जा रही है कि पाकिस्तान से निकलने के बाद सीमा के पास कुल कितनी रकम थी और क्या उसने सचिन के खाते में कोई रकम डाली थी। सचिन ने सीमा को कुछ पैसे दिए थे और कितने पैसे दिए थे। क्या सीमा ने उन पैसों को किसी खाते में ट्रांसफर करवाया था?

सूत्रों के मुताबिक बैंक डिटेल की जांच के पीछे का मकसद फाइनेंशियल सपोर्ट का पता लगाना है। क्योंकि जिस तरह से सीमा हैदर के पास 5 पासपोर्ट है और 2 बार पाकिस्तान से नेपाल आई फिर भारत पहुंची। यह सब शक के दायरे में आ रहा है। लेकिन सीमा हैदर अभी भी इसी बयान पर कायम है कि उसने पाकिस्तान में 12 लाख का एक प्लाॅट बेचा था, क्योंकि प्लोट बेचने से उसकी मदद हुई थी। लेकिन ATS को उसकी इस थ्योरी पर विश्वास नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

Seema Haidar:  वह दोनों जिस होटल में रुके थे। उस होटल के कर्मचारी से बातचीत करने पर उसने बताया कि सचिन और सीमा हैदर इसी साल मार्च में आए थे। होटल में बुकिंग और पेमेंट सचिन ने ही किया था। कर्मचारी ने यह भी बताया कि सचिन ने बुकिंग के समय कहा था कि उसकी बीवी आ रही है और उसने अपना नाम शिवांक बताया था। बुकिंग के समय सचिन और सीमा से कोई पहचानपत्र न लेने के सवाल पर गणेश ने कहा कि इंडियनस आते है तो उनसे कुछ नहीं लेते वह लोग होटल के रजिस्टर पर नाम की एंट्री करते है। जब होटल का रजिस्टर  दिखाया तो उस रजिस्टर में शिवांक के नाम से एंट्री थी।

गणेश ने बताया कि सीमा एक दिन बाद पहुंची थी। वह दोनों सुमें बह से शाम तक साथ में घूमते थे, बाहर ही खाना खाते थे। गणेश ने ज्यादातर सीमा को जींस पेंट में ही देखा था और उसे बिल्कुल भी शक नहीं हुआ कि वह एक पाकिस्तानी महिला है। उसने यह भी बताया कि वह दोनों रुम न. 204 में रुके थे और दोनों ने उसी रुम में शादी की। इसके बाद सीमा वहां से चली गई और उसके एक दिन बाद सचिन ने भी कमरा खाली कर दिया। उस कमरे का पेमेंट इंडियन करेंसी में लगभग 4000 में सचिन ने किया था।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

Manipur Violence: ओवैसी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-“पुलिस के सामने की गई महिलाओं से बर्बरता”
FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा विमेंस वर्ल्ड कप का आज होगा आगाज, 32 टीमें ले रही हिस्सा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।