Manipur Violence: ओवैसी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-“पुलिस के सामने की गई महिलाओं से बर्बरता”

Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को अब करीब 80 दिन हो गए है आपको बता दें कि 3 मई को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातिगत हिंसा हो गई थी। बता दें कि अब तक इस हिंसक संघर्ष में 150 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इस संघर्ष में क़रीब 65,000 लोग बेघर हो गए हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री को 2 महीने के बाद ख्याल आया कि वहां कूकी समुदाय के लोगों का नरसंहार हो रहा है। उन्होंने मजबूरी में प्रतिक्रिया दी है, क्योंकि वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है कि किस प्रकार से वहां महिलाओं को पुलिस की गिरफ्त से निकाल कर उनके साथ बर्बरता की गई।”

महिला नेटा डिसूजा: हमने कभी नहीं सोचा था कि ‘न्यू इंडिया’ में…

Manipur Violence: कांग्रेस की महिला नेता नेटा डिसूजा ने मणिपुर में दो कुकी महिलाओं को नग्न सरे राह घुमाने की घटना को लेकर कहा कि “हमने कभी नहीं सोचा था कि ‘न्यू इंडिया’ में महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार भी हो सकता है। अभी तक मणिपुर में 150 मौतें हो चुकी हैं और 65 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं। यह बेहद शर्मनाक है।” 

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी: पीएम को सदन में देना चाहिए जबाव

Manipur Violence: शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “कल देश के सामने मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का वीडियो आया…ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है…एक महिला सांसद होने के नाते मैं मणिपुर पर चर्चा चाहती हूं। पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सदन में बोलकर लोगों को जवाब देना चाहिए…महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कभी इस पर बात नहीं की, लेकिन अब जब उन पर दबाव है तो वह कहती हैं कि उन्होंने सीएम से बात की…देश की सबसे अक्षम मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। आज संसद में यह पहला मुद्दा होगा।”

स्वीति मालिवाल: आरोपियों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई 

Manipur Violence: दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वीति मालीवाल ने कहा कि “मणिपुर से बहुत ही ज्यादा खतरनाक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाई हूं। ये घटना ढाई महीने पहले की है और FIR दर्ज हुआ लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुझे शर्म आ रही है कि केंद्र सरकार पिछले तीन महीने से चुप बैठी है और पीएम ने इस पर एक भी बयान नहीं दिया है। मैं आज मणिपुर के सीएम और पीएम मोदी को एक पत्र लिख रही हूं कि मणिपुर में हिंसा खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”

शिक्षा मंत्री आतिशी: वो इंसान नहीं, इंसानियत पर कलंक

Manipur Violence: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि “महिला सम्मान की बात तो सिर्फ़ लाल क़िले के भाषण के लिए सीमित थी। शायद इनमें इंसानियत ही नहीं है। अगर होती तो अब तक मणिपुर हिंसा पर कुछ तो कहते, कुछ तो करते। जो मणिपुर में बेटियों के साथ हुई हैवानियत, और रोज़ हो रही हत्याओं पर एक्शन लेने के बजाय चुप है- वो इंसान नहीं, इंसानियत पर कलंक है।”
Manipur Violence:क्या है मामला?
Manipur Violence: आपको बता दें कि मणिपुर में कुछ दिन पहले दो महिलाओं को नग्न अवस्था मे सरे रहा घुमाया था। सोशल मीडिया पर जब से ये  नग्न महिलाओं की तस्वीरें वायरल हुई है तब से ही हंगामा बरपा हुआ है। किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है जो कभी नहीं मिट सकता.. ये सोच कर भी मन डर की हर सीमा लांघ जाता हैं कि इन मासूम औरतों पर क्या बीती होगी.. मणिपुर का ये विडियो मई का है..वाहियात दरिंदे नग्न अवस्था में दो रोती बिलखती,असहाय महिलाओं की परेड करवा रहे हैं, एसी हरकतें कर रहे हैं कि आत्मा को चीर दे। एन बिरेन सिंह कोई लज्जा बाक़ी हो तो फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए.. और केंद्र सरकार से दो टूक सवाल- अब और किस चीज़ का इंतज़ार करेंगे?

ये भी पढ़ें…

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर गुस्से में पीएम मोदी बोले-“मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा किसी भी सूरत में दोषियों को नहीं बख्शेंगे”
Manipur Violence: गृहमंत्री ने बुलाई ऑल पार्टी मिटिंग, मणिपुर के हालात पर होगी चर्चा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।