Kashmir: राजौरी में शहीद अब्दुल माजिद के चाचा बोले, ‘राष्ट्र के लिए प्यार हमारे खून में है’ पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार अब्दुल माजिद के चाचा ने कहा कि उन्हें अपने भतीजे की शहादत पर गर्व है। पैरा कमांडो माजिद बुधवार को धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में शहीद हुए चार सैन्यकर्मियों में से एक हैं।

Kashmir: माजिद के चाचा मोहम्मद युसुफ ने कहा,”हमें कालाकोटे इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में उनकी शहादत पर गर्व है। उनके भाई भी जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेकेएलआई) के एक सैनिक थे जो वर्ष 2017 में पुंछ के भिम्बर गली इलाके में शहीद हुए थे। हम देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं।

भाई भी दे चुका है शहादत

Kashmir: माजिद के चाचा मोहम्मद युसुफ ने कहा की हमें कालाकोटे इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में माजिद की शहादत पर गर्व है। माजिद के भाई भी जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) के सैनिक थे, जो वर्ष 2017 में पुंछ के एक इलाके में शहीद हुए थे। हम देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि सेना में सेवा करना हमारे खून में है। मेरा बेटा भी सेना में कार्यरत है। सैनिक होने पर गर्व महसूस होता है।” पूर्व सैनिक ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार नापाक हरकतों से नाराज होकर पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है जिससे वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सकें।

माजिद के परिवार को सांत्वना देने और शहादत को नमन करने लिए सैकड़ों लोग और रिश्तेदार उसके घर पहुंचे। माजिद की पत्नी ने बताया कि सैनिक ने कुछ दिनों बाद घर आने के लिए कहा था लेकिन उसकी शहादत की खबर ने उन्हें झकझोर दिया।

परिवार के 30 से 40 सदस्य सेना में

Kashmir: सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) से सिपाही पद से रिटायर हुए मोहम्मद यूसुफ (माजिद के चाचा) ने कहा किहम देश की रक्षा के लिए एलओसी पर रहने वाले सैनिक परिवार से हैं। उन्होंने कहा- हमारे परिवार के 30 से 40 सदस्य हैं, जो भारतीय सेना में सेवारत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

सेना में सेवा करना हमारे खून में है। मेरा बेटा भी सेना में सेवा कर रहा है। एक सैनिक होने पर गर्व महसूस होता है। पाकिस्तान की बार-बार की नापाक हरकतों से नाराज पूर्व सैनिक ने पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है, ताकि वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सके।

राजौरी मुठभेड़ में दो अधिकारी सहित पांच सैनिक शहीद

Kashmir: बता दे कि जम्मू संभाग के राजौरी में हुई आतंकी मुठभेड़ में दो अधिकारी सहित भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। ये सभी भारतीय सेना के राष्ट्रीय राइफल 39 में तैनात थे। इसमें में से दो भारतीय सेना के कैप्टन हैं। एक हवालदार हैं। एक लांस नायक और एक पैराट्रूपर शामिल हैं। इसके अलावा एक मेजर और एनसीओ घायल हैं। इनकी हालत अब स्थिर है। मेजर का उधमपुर स्थित कंमाड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्हें सीने में चोट आई थी। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई में खूंखार पाकिस्तानी आतंकी कॉरी सहित दो आतंकियों को मार गिराया है। कॉरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रशिक्षित बहुत खूंखार आतंकी था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Uttarkashi Tunnel Rescue: 13 दिन, 41 जिंदगियां और अभी भी हौसला बरकरार, मजदूरों को बचाने के लिए बनाई जा रही सुरंग
Rajasthan Election 2023: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राहुल गांधी के पनौती वाले बयान की निंदा, कहा-“बिना शर्त मांगे माफी”

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।