Supreme Court: सीजेआई ने एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क का किया उद्धघाटन, इन लोगों के लिए रहेगी विशेष सहायता

Supreme Court

Supreme Court: भारत का सर्वोच्च न्यायलय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज यानि 21 मार्च 2024 को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के परिसर में एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क का उद्धघाटन किया है। उद्धघाटन के दौरान सीजेआई ने बताया कि ये हमारे मिशन की निरंतरता में है, जो न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुई है। उन्होंने आगे बताया कि ये एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क भारत के लोगों की सुविधाओं के लिए खोली है, जहां इस डेस्क में सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। समिति ने इसे बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए सुप्रीम कोर्ट विशेष आवश्यकता वाले लोगों के लिए सुलभ है, न केवल विकलांग बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और उन सभी लोगों के लिए जिन्हें विशेष सहायता की आवश्यकता है।

Supreme Court: मुख्य न्यायधीश ने क्या बताया?

डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि अब हमारे पास वन-स्टॉप सुविधा है जहां सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हम समिति द्वारा की गई अन्य सिफारिशों को लागू कर रहे है, जिसमें विशेषज्ञ और हितधारक शामिल है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक्सेसिबिलिटी हेल्प डेस्क के साथ-साथ एक मीडिया संलग्नक का भी उद्घाटन किया है। जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि “मुझे उम्मीद है कि यह मीडिया के लिए एक बहुत जरूरी स्वागत सुविधा होगी। हमारे पास मीडिया का एक बड़ा दल है जो सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की रिपोर्ट करता है जो सार्वजनिक हित के मामले हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “मैं हमेशा से इस तथ्य के बारे में परेशान था कि कैमरापर्सन के बैठने के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन अब मुझे आशा है कि ये एक विशेष सुविधा होगी, जहां अब आप सभी भी बैठ सकते है और गर्मी या बारिश जैसे तत्वों के संपर्क में आए बिना अपना काम कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें..

Badaun: 25 हजारी ईनामी जावेद को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हिंदू बच्चों की हत्या में था शामिल

 

 

 

 

 

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।