Waqf Board: दिल्ली वक्फ बोर्ड से वापस होगी 123 संपत्तियां, मंत्रालय ने जारी किया नोटिस पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Waqf board

Waqf Board: केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को वापस लेने का नोटिस जारी किया है और इसमें दिल्ली की जामा मस्जिद भी शामिल है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान जामा मस्जिद को वक्फ बोर्ड को दिया गया था।

अब केंद्र सरकार दिल्ली के 123 संपत्तियों को वापस लेगी। जिस मस्जिद को लिया जाना है, वो लाल किले वाली जामा मस्जिद नहीं है। ये जामा मस्जिद सेंट्रल दिल्ली में स्थित है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने गैर अधिसूचित वक्फ संपत्तियों पर दो सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया है। इसमें दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान शामिल है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और आप विधायक अमानुतल्लाह खान को मंत्रालय ने पत्र लिखकर दिल्ली के 123 संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने के फैसले की जानकारी दी थी।

मंत्रालय ने की 123 संपत्तियों को वापस लेने किया फैसला

Waqf Board: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने जिन 123 संपत्तियों को वापस लेने का नोटिस जारी किया है, वो पहले कभी न कभी सरकार के पास ही थी। मंत्रालय के अधीन भूमि और विकास कार्यलय ने वक्फ बोर्ड को भेजे नोटिस में उसे जरूरी कागजात पेश करने के लिए कहा है, जिसमें बोर्ड बता सके कि उसे ये संपत्तियां क्यों देनी जानी चाहिए।

हाई कोर्ट से नहीं मिली थी वक्फ बोर्ड को राहत

Waqf Board: वक्फ बोर्ड ने इस फैसले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी याचिका डाली थी। लेकिन हाई कोर्ट के जज ने याचिका में कहा था कि इन सभी संपत्तियों को तोड़ने-फोड़ने की मरम्मतीकरण का काम कोई दूसरा न करे, लेकिन बीती मई में हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद भी दिल्ली वक्फ बोर्ड को जब हाई कोर्ट के फैसले से राहत नहीं मिली तब वक्फ बोर्ड ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को नोटिस जारी किया और कहा कि अगर आपको लगता है कि ये संपत्तियां आपको मिलनी चाहिए, तो जरूरी कागजात पेश करे।

Written By: Nyasha Jain

ये भी पढ़ें..

China News: चीन में एक प्रेमी जोड़ा लिप लाॅक करने के दौरान हुआ बहरा, डाॅक्टर्स ने बताया क्यों हुआ ऐसा?
Asia Cup 2023: एशिया कप स्टार्ट होने से पहले ही बांग्लादेश को लगे दो बड़े झटके पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।