Canada: खालिस्तान समर्थकों ने निकाली झांकी, इंदिरा गांधी की हत्या का सीन किया रीक्रिएट पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन क्षेत्र में सिख समाज ने लंबी शोभा यात्रा के रूप में जुलूस निकाला था। इसमें सिख पंथ से जुड़ी तमाम झांकियां थीं। कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है।

यहां निकाले गए एक जुलूस में तमाम झांकियों के बीच भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर जश्न मनाने की एक झांकी भी निकाली है। इस पर नाराजगी के स्वर भी मुखर होकर सामने आए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इस तरह की घटना दोनों देशों के लिए ठीक नहीं है।

एक झांकी में इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य दिखाया गया। इसमें इंदिरा गांधी की तरह एक महिला को हाथ ऊपर किये खड़ा किया गया और सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें ही मारते दिखाया गया।जहां दिवंगत इंदिरा गांधी को खून से सनी साड़ी में दिखाया गया था।

खालिस्तान समर्थकों की इस करतूत पर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने भी नाराजगी जताई है। कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कनाडा में हुए एक इवेंट के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को सेलिब्रेट करने की घटना से मैं हैरान व परेशान हूं। कनाडा में नफरत और नफरत के महिमामंडन के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं की निंदा की है।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली 5 किमी लंबी परेड से एक भारतीय  तौर पर मैं हैरान हूं।यह पक्ष लेने के बारे में नहीं है, यह देश के इतिहास के सम्मान और इसके प्रधानमंत्री की हत्या के दर्द के बारे में है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के बुरे दिन शुरू, अमेरिका ने की 22 करोड़ डॉलर की मदद पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Sanjeev Jeeva Maheshwari: कोर्ट में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, टेबल के नीचे छिप गए जज साहब पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By खबर इंडिया स्टाफ