China: विदेश मंत्री के बाद अब चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू भी लापता, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

China: चीन के विदेश मंत्री किन गांग के लापता होने के मामले के बाद अब चीनी रक्षा मंत्री शांगाफू के लापता होने की खबरें सामने आ रही हैं। जापान में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत रहम एमानुएल ने इस बात पर चिंता जताई है, कि रक्षा मंत्री ली शांगफू को पिछले दो सप्ताहों से चीन के रक्षा मंत्री को नहीं देखा गया हैं। खबरों के मुताबिक चीनी रक्षामंत्री ली शांगफू को 29 अगस्‍त, 2023 के बाद से ही नहीं देखा गया है। ली शांगफू ने चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा फोरम को संबोधित किया था।

China: इस बैठक से पहले चीनी रक्षामंत्री एक सुरक्षा सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए रूस के दौरे पर गए थे। रूसी नेताओं के साथ बैठक के दौरान ली शांगफू ने ‘चीन को घेरने के लिए ताइवान के इस्‍तेमाल करने पर’ अमेरिका पर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि ऐसा करने का कोई भी प्‍लान निश्चित रूप से फेल होने जा रहा है। किन गांग को हटाने के बाद शी जिनपिंग ने रॉकेट फोर्स के जनरल ली यूचाओ और जनरल लियू गुआंगबिन को भी हटा दिया था। इन तीनों ही लोगों को सीधे शी जिनपिंग की कैबिनेट ने नियुक्‍त किया था।

चीन के रक्षा मंत्री हुए गायब 

China: इन सभी के हटाने पर शी जिनपिंग की काफी किरक‍िरी हुई थी। चीन पर नजर रखने वाले विश्‍लेषकों का कहना है कि इन तीनों ही लोगों को भ्रष्‍टाचार की वजह से हटाया गया था। हालांकि असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों देश की आर्थिक हालत को लेकर पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के निशाने पर हैं। वहीं इन मंत्रियों के गायब होने से चीन और जिनपिंग के शासन को लेकर संदेह बढ़ता जा रहा है। चीन के रक्षा मंत्री जब गायब हुए हैं, ठीक उसी समय चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की सेना में एकता और स्थिरता का आह्वान किया है।

यही नहीं उन्‍होंने सेना को जंग के लिए तैयार रहने को भी कहा है। चीनी मंत्री ली को मार्च 2023 में रक्षा मंत्री नियुक्‍त किया गया था। जुलाई महीने में शी जिनपिंग ने अपने विदेश मंत्री किन गांग को हटा दिया था। किन गांग करीब दो महीने तक लापता रहे थे और उसके बाद उनकी जगह पर वांग यी को विदेश मंत्री बनाने का ऐलान किया गया।

चीनी राष्ट्रपति ने पार्टी को मजबूत करने का किया दावा 

China: शी ने पार्टी निर्माण को मजबूत करने, सशस्त्र बलों की अखंडता और एकता के उच्च स्तर को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के महत्व पर भी जोर दिया कि सेना स्थिर और सुरक्षित रहे। जिनपिंग के निरीक्षण के दौरान झांग यूक्सिया और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिनपिंग ने सैन्य अधिकारियों के साथ अलग से भी बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। चीन ने यह नहीं बताया कि जिनपिंग ने सैन्य मुख्यालय का दौरा कब किया और उनके वहां जाने का उद्देश्य क्या था।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Shubhman Gill: वर्ल्ड कप जिताना मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य, शानदार फार्म में शुभमन गिल
PM Modi: पीएम मोदी का गेम चेंजर प्लान, क्या है इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप मेगा कॉरिडोर?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।