Ind Vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को सुपर 4 मुकाबले में चटाई धूल, कोहली-राहुल का विस्फोट तो कुलदीप का कहर

Ind Vs Pakistan

Ind Vs Pakistan: सोमवार 11 सितंबर 2023 का दिन भारतीय फैंस को हमेशा याद रहेगा। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाई और मुकाबला अपने नाम किया। 10 सितंबर को बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था। इसके बाद रिजर्व-डे पर मैच खेलने का फैसला लिया गया। 11 सिंतबर को रिजर्व-डे के दिन मैच की शुरुआत से पहले बारिश हुई और मुकाबला 4 बजकर 40 मिनट से शुरू हुआ। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रनों पहाड़ जैसा विशाल टारगेट दे दिया जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन 8 विकेट पर ढेर हो गई।

हारिस रऊफ और नसीम दोनों हो गए चोटिल

Ind Vs Pakistan: पाकिस्तान के दो बैटर बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए जिससे पाकिस्तान की पारी को समाप्त घोषित कर दिया गया। बता दें कि हारिस रऊफ और नसीम बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए दोनों खिलाड़ी चोटिल थे। जिसके कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर सके और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के हिसाब से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।

Ind Vs Pakistan: रन मशीन कोहली बने 13 हजारी

विराट ने 94 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं, राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए।

कुलदीप का कहर

Ind Vs Pakistan: पाकिस्तान के बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ सके। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

 

कोहली और केएल राहुल का शानदार शतक

Ind Vs Pakistan: इससे पहले भारत की ओर से कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की कोहली 122 रन और केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले रोहित ने 56 रन और गिल ने 58 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।

Ind Vs Pakistan: बता दें कि कल भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमदासा में सुपर 4 का मैच बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था जिसके कारण मैच को रिजर्व डे पर खेला गया था। बारिश के कारण कल खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था

ODI इतिहास में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत

Ind Vs Pakistan: दरअसल, वनडे में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 से बड़ी जीत हासिल की। वनडे इतिहास में रनों के मामले में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही। साल 2008 एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 140 रन से हराया था। इसके बाद कोलंबो में भारत ने सोमवार को ये शानदार जीत अपने नाम दर्ज की।

पाकिस्तान के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके

Ind Vs Pakistan: भारत के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक नौ, शादाब खान छह, फहीम अशरफ चार और मोहम्मद रिजवान दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी सात रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच में दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं…

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Shubhman Gill: वर्ल्ड कप जिताना मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य, शानदार फार्म में शुभमन गिल
Asia Cup 2023: पाकिस्तान का धाकड़ गेंदबाज हरिश राऊफ हुआ घायल अब नहीं कर पाएंगे भारत के खिलाफ सुपर 4 में गेदबाजी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।