Hijack News: तुर्की से भारत आ रहे जहाज पर हुती विद्रोही ने गन पॉइंट पर किया हाईजैक, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Hijack News:  तुर्किए से भारत आ रहे एक जहाज को ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हाइजैक कर लिया। इस शिप में कुल 25 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें यूक्रेन, बुल्गारिया, फिलिपिंस और मैक्सिको के अलावा कई अन्य देशों के लोग शामिल हैं। इस जहाज की हाइजैकिंग के लिए इजरायल ने सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।

Hijack News:  इजराइल-हमास जंग के बीच हूती विद्रोहियों ने रविवार देर शाम लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाइजैक कर लिया था। इसके एक दिन बाद यानी सोमवार देर शाम हूती ने शिप हाइजैक करने का 2 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हूती लड़ाके एक हेलिकॉप्टर से जहाज पर कूदते दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में बंदूकें नजर आ रही हैं।

हूती अधिकारियों का बड़ा संदेश

Hijack News:  ये जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था। हूती विद्रोहियों ने इसे इजराइली जहाज समझ कर हाइजैक किया था। हालांकि, बाद में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों के दावे का खंडन किया कि हाइजैक किया गया जहाज उनका है।

हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल-सलाम ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। हमने वादा किया था कि इस्राइल जब तक गाजा में अपने अभियान पर लगाम नहीं लगाता, तब तक इस तरह के समुद्री हमले बंद नहीं होंगे। हूती सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली अल-मोशकी ने कहा कि इजरायली जहाज हमारे लिए वैध लक्ष्य हैं फिर चाहे वह कहीं भी हो। हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।

तुर्किए से भारत आ रहा था जहाज

Hijack News:  खबरों के मुताबिक ये जहाज तुर्किए से भारत आ रहा था। और इसमें ऑटोमोबाइल से जुड़ा सामान था। इस जहाज को अगवा किए जाने का वीडियो जारी करने के बाद हुती के प्रवक्ता याहया सारी ने कहा है कि उनके लड़ाकों ने लाल सागर में ऐक सैन्य अभियान चलाया और इजरायली जहाज को जब्त कर लिया है। जहाज को यमन के तट पर ले जाया गया है और जहाज के क्रू मेंबर्स के साथ पिलहाल इ्स्लामिक नियमों और मूल्यों के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है।

वैसे हुती ने बेशक गैलेक्सी लीडर नाम के इस जहाज को अभी अगवा किया हो, लेकिन उसने पहले ही कह दिया था कि हमास के खिलाफ इजरायल जिस बर्बर तरीके से पेश आ रहा है, उसके खिलाफ वो लाल सागर से गुजरने वाले उन सभी जहाजों पर निशाना बनाएगा, जिनका संबंध तेल अवीव यानी इजरायल से हो।

किससे है हुतियों का संबंध?

Hijack News:  जहाज को हाइजैक करने वाले हूती का संबंध है यमन से है। यह एक इस्लामिक देश है, जिसमें शिया और सुन्नी दोनों रहते हैं। यमन में करीब 60 फीसदी आबादी सुन्नी मुसलमानों की है, जबकि शिया की आबादी करीब 35 फीसदी। यमन में लंबे समय से शिया और सुन्नियों के बीच संघर्ष चला आ रहा है। ऐसे में शियाओं की आवाज को मुखर करने के लिए 1990 के दशक में शिया मुस्लिमों ने एक विद्रोही संगठन बनाया, जिसे हउसी या हूती कहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहाज में बहामास का झंडा लगा हुआ था। जहाज में यूक्रेन, बुल्गारिया, फिलिपींस और मेक्सिको सहित अलग-अलग देशों के लगभग 25 सवार थे। जहाज का स्वामित्व एक ब्रिटिश कंपनी के पास है, जो आंशिक रूप से इस्राइली टाइकून अब्राहम उंगर से जुड़ी हुई है। जहाज जिस समय हाईजैक हुआ उस समय जहाज को एक जापानी कंपनी को पट्टे पर दिया गया था।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Ayodhya News: राम मंदिर में 20 अर्चकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण,जानिए क्या-क्या होंगे बदलाव
UP News: गोरखपुर के विनोद ने अफसरों को लिखा पत्र, अंतः करण से आई आवाज मुझे भारत रत्न चाहिए

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।