International: बूढ़े, जिद्दी जॉर्ज सोरोस चाहते हैं, दुनिया उनके हिसाब से चले..हम उन देशों में नहीं: एस जयशंकर

जॉर्ज सोरोस और एस जयशंकर

International: भारत के विदेश मंत्री चाहे पाकिस्तान, अमेरिका या फिर जॉर्ज सोरोस हो जवाब देने में नहीं चूकते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कड़े जवाब के साथ अमेरिका के बिलेनियर कारोबारी जॉर्ज सोरोस को बूढ़ा, अमीर, जिद्दी और खतरनाक बताया हुए कहा, कि वो चाहते हैं दुनिया उनके हिसाब से चले, लेकिन हम उन देशों में से नहीं हैं।

आपको बता दें, कि सोरोस ने पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कहा था, कि वे लोकतंत्रिक देश के नेता हैं, लेकिन खुद लोकतांत्रिक नहीं हैं। वो मुसलमानों के साथ हिंसा कर तेजी से बड़े नेता बने हैं। सोरोस के बयानों का जवाब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया है।

कैसे दिए जवाब?

जयशंकर ने कहा, कि हमारे लोकतंत्र में लोग बढ़चढ़ कर चुनाव में हिस्सा लेता हैं, जो अभूतपूर्व है, हमारे चुनाव नतीजे पर पहुंचते हैं। चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल नहीं उठते हैं। हम उन देशों में से नहीं हैं जहां चुनाव के बाद अदालत में मध्यस्थता कराई जाती है।

International: आगे कहा, कि ऐसे लोगों को लगता है कि अगर उनकी पसंद का व्यक्ति चुनाव जीतता है, तो वो चुनाव अच्छा था, लेकिन अगर नतीजा कुछ और निकले तो वो देश के लोकतंत्र में खामियां ढूंढ़ने लगते हैं। वो चाहते हैं कि दुनिया उनके हिसाब से चले।

कौन हैं मोदी के खिलाफ बोलने वाला जॉर्ज सोरोस?

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक 92 साल के जॉर्ज सोरोस एक यहूदी हैं, जिस वजह से सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय उन्हें अपना देश हंगरी छोड़ना पड़ा था। 1947 में वे लंदन पहुंचे। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में फिलासफी की पढ़ाई की। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 16 सितंबर 1992 में ब्रिटेन की करेंसी पाउंड में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। जिसके पीछे जॉर्ज सोरोस का हाथ माना गया था। इसके चलते उन्हें ब्रिटिश पाउंड को तोड़ने वाला इंसान भी कहा जाता है।

CAA व कश्मीर को लेकर दे चुके हैं विवादित बयान

सोरोस ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। सोरोस ने दोनों मौकों पर कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ रहा है। सोरोस कश्मीर को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए सोरोस ने कहा था, कि दुनिया में राष्ट्रवाद तेजी से बढ़ रहा है। इसका सबसे खतरनाक नतीजा भारत में देखने को मिला है।

International: जहां लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए नेता नरेंद्र मोदी एक हिंदू राष्ट्रवादी देश बना रहे हैं। वो कश्मीर पर कड़ी पाबंदियां लगा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर यह भी आरोप लगाया था कि वो लाखों मुस्लिमों से उनकी नागरिकता छीन रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Delhi crime news: स्कूल गई बच्ची नहीं लौटी वापिस, पीड़ित मां बेरहम पुलिस के लगा रही चक्कर

Aligarh: खबर इंडिया की खबर ने प्रशासन की खोल दीं आंखें, मजार के अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।