Israel-Gaza Conflict: गाजा के अस्पताल पर बड़े हमले के बीच इजराइल के दौरे पर बाइडेन, क्या रोक पाएंगे जंग?

Israel-Gaza Conflict: इजरायल हमास युद्ध का आज 12वां दिन है। इजराइल और हमास के बीच खूनी जंग जारी है। इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे। उनके स्वागत के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहले से ही मौजूद थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ऐसे समय पर इजरायल गए हैं जब हमास और इजरायल बीते कई दिनों से एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। बीते कई दिनों से चल रहे युद्ध में अभी तक चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Israel-Gaza Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति का इजरायल का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। इजरायल और हमास के बीच बीते 12 दिनों से युद्ध जारी है। इस बीच मंगलवार की रात को गाजा के अस्पताल पर बड़ा हमला हुआ है।अस्पताल में हुए हमले में अभी तक करीब 500 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों में मरीज और बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले को लेकर अब विभिन्न देशों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अमेरिका और कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले को गलत बताया है।

युद्ध की वजह से अब तक 4300 लोगों की मौत

Israel-Gaza Conflict: हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर गोलीबारी की। इस हिंसा में इजरायली समुदाय के 1300 लोगों की मौत हो गई, जबकि 600 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद इजरायली ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया। इस युद्ध में अब तक कुल 4300 लोगों की मौत हो चुकी है।

बाइडेन ने इजराइल दौरे से पहले इजराइल को क्यों दी थी ये चेतावनी?

Israel-Gaza Conflict: इजराइल हमास जंग में बाइडेन इजराइल के तरफदार हैं, ये दुनिया जानती है। 7 अक्टूबर के हमास के इजराइल पर हमले के बाद 1300 इजराइली लोग मारे गए। इसे बाइडेन ने भयानक बुराई बताया था और कहा था कि हमास कायरों का झुंड है, इसका खात्मा होना चाहिए। लेकिन इजराइल ने जब गाजा पर हमास को खत्म करने के लिए हमले किए तो निर्दोष लोगों की जान भी जाने लगी। इजराइल तो पूरी गाजा पट्टी पर ही कब्जा जमाने के मूड में था, लेकिन ऐसे समय में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सुर बदला और इजराइल को चेतावनी दी कि वह हमास पर कब्जा करने की कोशिश न करे, क्योंकि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

इजराइली रक्षाबलों ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्सो को खाली करने को कहा

Israel-Gaza Conflict: इजराइली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में फिलिस्तीनियों से दक्षिण को खाली करने के लिए अपने आह्वान को भी दोहराया है, क्योंकि सेना ने चेतावनी दी है कि वह जल्द ही इस क्षेत्र को भारी निशाना बनाएगी। वहीं, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने युद्ध को रोकने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए तत्काल मानवीय युद्धविराम का आह्वान करता हूं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की जान और पूरे क्षेत्र का भाग्य अधर में लटका हुआ है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Gautam Adani: अडानी पर राहुल गांधी ने लगाए 32 हजार करोड़ की चोरी का आरोप, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
NZ VS AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला, किसका चलेगा बल्ला कौन जड़ेगा चौके-छक्के

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।