Israel-Hamas Conflict: गाजा पट्टी पर बड़ा हमले का प्लान बना रही इजराइल, 24 घंटों का दिया अल्टीमेटम

Israel-Hamas Conflict: इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग अभी और भीषण होने का अंदेशा जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार इजराइल पूरे गाजा पट्टी को सपाट करके ही मानेगा। इस बीच इजराइल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले सभी लोगों को क्षेत्र खाली करने को कहा है। इसरायली सेना के ओर से यह एलान किया गया है कि अगले 24 घंटे में गाजा के उत्तरी क्षेत्र को छोड़ कर लोग दक्षिण की ओर चले जाएं। बता दें, पिछले सात दिनों से इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध चल रहा है। हमास के ओर से किये हमले ने इजराइल को संभलने का भी मौका नहीं दिया था। हालांकि, अब इजराइल के ओर से लगातार गाजा पट्टी को तबाह किया जा रहा है।

24 घन्टे में उत्तरी क्षेत्र खाली करने का आदेश

Israel-Hamas Conflict: गाजा पट्टी की आधी आबादी यानी 11 लाख लोग जिस उत्तरी गाजा में रह रहे हैं, उसे इसरायली सेना ने 24 घंटे में खाली करने का आदेश दे दिया है। इसरायली सेना ने सयुंक्त राष्ट्र को सूचित किया है कि वह चाहती है कि उत्तरी गाजा में रहने वाले करीब 11 लाख लोग उस क्षेत्र को छोड़ कर दक्षिण में चले जाएं। दरअसल, सेना के आशंका है कि हमास के आतंकी उत्तरी गाजा से ही अपने हमलों की रणनीति बना रहे हैं। माना जा रहा है कि इजराइल अब वायु और जल के साथ-साथ जमीन पर भी लड़ाई शुरू करने वाला है। यानी इजराइल ने पूरे गाजा पट्टी को खाली करवाने की मंशा साफ कर दी है।

अमरीका ने दिया इजराइल का साथ

Israel-Hamas Conflict: बता दें, अमेरिकी रक्षा सचिव की यात्रा से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री इजरायल पहुंचे थे। वहां उन्होंने जमीनी हालातों का जायजा लिया। अमेरिकी रक्षा सचिव इजरायल के पीएम के अलावा वहां की आपातकालीन सरकार के साथ भी बैठक करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एकजुटता का मजबूत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल को जब भी अमेरिका की जरूरत पड़ेगी, तब अमेरिका उसके साथ खड़ा मिलेगा

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Israel-Hamas War: इजरायल के समर्थन में आए ब्रिटेन पीएम सुनक, सहायता पैकेज की घोषणा
IND VS PAK: अमहदाबाद में भारत पाकिस्तान मैच में सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा, सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।