Israel Palesitien War: कांग्रेस का फिलिस्तीन को समर्शन करने पर हिमंता का तंज, क्या आप पाकिस्तान में सरकार बनाना चाहते हो?

Israel Palesitine War

Israel Palesitien War: इजरायल और हमास के युद्ध को लेकर कांग्रेस ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। जिसके बाद से ही इस प्रस्ताव को लेकर भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे है। इसी क्रम में अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तंज कसा। गुरुवार (12 अक्टूबर) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए जोरहाट में पत्रकारों से बात करते हुए असम सीएम ने कहा कि “कांग्रेस को हमास के आतंकवादी हमलों की निंदा करनी चाहिए थी उसके बाद फिलस्तीन के बारे में बोलना चाहिए था।”

Israel Palesitien War: उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अपने प्रस्ताव में उन्होंने पाकिस्तान की तरह केवल फिलस्तीन के बारे में बात की” कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या ऐसे बयानों वाली पार्टी “भारत में सरकार बनाना चाहती है या पाकिस्तान में?”

Israel Palesitien War:कांग्रेस ने भी किया हिमंता पर पलटवार

Israel Palesitien War: इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक असम कांग्रेस चीफ भूपेन बोरा ने हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार किया। बोरा ने कहा, “इजरायल की सरकार ने अभी इस चीज की पुष्टि नहीं की है कि हमास ने बच्चों को मारा है या नहीं… हालांकि, जयराम रमेश की ओर से पहला संदेश यही आया था कि कांग्रेस इजरायल के लोगों पर क्रूर हमले की निंदा करती है।” उन्होंने आगे कहा, “हमेशा की तरह वो अपने बॉस पीएम मोदी की तरह झूठ बोल रहे हैं और झूठ बोलना उनका स्वभाव बन गया है।”

इजरायल हमास युद्ध : 1537 लोगों की मौत, 6612 लोग घायल

 

Israel Palesitien War: इजरायली हमले में गाजा में अब तक 1537 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6612 लोगों जख्मी हुए हैं। इजरायल ने अब तक गाजा पट्टी पर 6000 से ज्यादा बम गिराए हैं। इजरायल का दावा है कि उसने हमास के 3600 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया।

ये भी पढ़ें…

Israel-Hamas Conflict: गाजा पट्टी पर बड़ा हमले का प्लान बना रही इजराइल, 24 घंटों का दिया अल्टीमेटम
Israel-Hamas War: इजरायल के समर्थन में आए ब्रिटेन पीएम सुनक, सहायता पैकेज की घोषणा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।