IND VS PAK: अमहदाबाद में भारत पाकिस्तान मैच में सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा, सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम

IND VS PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रोहित शर्मा की सेना अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई है। यह मुकाबला काफी हाईवोल्टेज होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए सिर्फ भारत के फैंस नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंतजार किया करते हैं। आखिरकार वो पल आ गया है, जब लोगों को सबसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा।

रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

IND VS PAK: यह मैच 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर फैंस से लेकर बीसीसीआई और आईसीसी ने भी खास तैयारियां कर रखी है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन शामिल भी शामिल होने वाले हैं। वहीं, अपनी आवाज से लोगों के रूह कंपा देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह भी स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आएंगे। अरिजीत के अलावा शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह सहित कई अन्य सितारे भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं।

रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया भी करेंगे परफॉर्म

IND VS PAK: जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में अरिजीत सिंह के अलावा आशा भोसले, श्रेया घोषाल, रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया शामिल हैं। इस अवसर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि इससे पहले विश्व कप का कोई आधिकारिक उद्घाटन समारोह नहीं हुआ। इससे फैंस थोड़े निराश थे, लेकिन BCCI ने अब गुड न्यूज दी है। बॉलीवुड स्टार्स की परफॉर्मेंस के अलावा मैच के दूसरे चरण के दौरान लाइट शो और आतिशबाजी भी होगी।

जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि, फैंस सुबह 10 बजे से स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। प्री मैच प्रोग्राम दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। स्टेडियम में फैंस को केवल पर्स, मोबाइल फोन, कैप और दवाइयां ले जाने की अनुमति होगी। स्टेडियम के अंदर पानी फ्री मिलेगा।

11 हजार सुरक्षा कर्मियों का किया गया इंतजाम

IND VS PAK: अहमदाबाद में इस हाई प्रोफाइल मुकाबले के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा में 11 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें गुजरात पुलिस के 7 हजार और 4 हजार होम गार्ड की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा एनएसजी की 3 यूनिट ,एंट्री ड्रोन की 1 टीम, एनडीआरएफ एसडीआरएफ और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को तैयार किया गया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

AUS V SA: वर्ल्ड कप में कंगारुओं की लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका ने 137 रनों से रौंदा
NZ V BAN: चेन्नई में आज होगी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टक्कर, केन विलियमसन की होगी वापसी, कैसी खेलेगी पिच,कैसा रहेगा मौसम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।