Israel-Hamas War: इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्‍च, सुरक्षित होगी वतन वापसी

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के 6 दिन से आतंकवादियों के बीच जंग चल रही है। दोनों तरफ से करीब ढाई हजार लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग जख्मी हैं। लेकिन हमास और इजरायली सेना का एक-दूसरे पर बमबारी अभी भी जारी है। ऐसे में इस जंग को लेकर सवाल है.इस जंग के बीच हजारों भारतीय भी इजरायल में फंसे हुए हैं, जिन्हें अब निकाला जा रहा है। उन्हें कैसे निकाला जा रहा है इसके लिए भारत ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की, जिसके तहत लोगों को भारत लाया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि वॉर जोन से कैसे अपने लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकता है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने दी जानकारी

Israel-Hamas War: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि इजरायल से लौटने वाले हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जयशंकर ने कहा कि विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

जानिए क्या है ऑपरेशन अजय?

Israel-Hamas War: ऑपरेशन अजय इजराइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है। यहां ये बात ध्यान रखना जरूरी है कि यह कोई बचाव अभियान नहीं है। विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स को इस अभियान में लगाया गया है और जरूरत पड़ने पर नेवी शिप भी लगाए जा सकते हैं। इस अभियान में सिर्फ उन भारतीयों वापस लाया जाएगा, जो आना चाहते हैं। इसमें सभी भारतीयों को वापस नहीं लाया जाएगा। इजराइल में अभी छात्रों, पेशेवरों और व्यापारियों को मिलाकर लगभग 18 हजार भारतीय रहते हैं। जो भारतीय नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है।

भारत पहले भी चला चुका है ऐसे अभियान

Israel-Hamas War: दूतावास ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने अभियान शुरू किए हैं। भारत ने पहले भी युद्ध क्षेत्र, महामारी और प्राकृतिक आपदाओं के बीच अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाला है।रूस और यूक्रेन की जंग के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चलाया था। इस दौरान बड़ी संख्या में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भारत सुरक्षित भारत लाया गया था।

पीएम मोदी की पहल पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद वहां गए थे और भारतीय छात्रों और अन्य भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने का वादा किया था और लेकर भी आए। पिछले साल ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चलाया गया था। इस अभियान में यूक्रेन में फंसे करीब 22,500 से अधिक नागरिकों को स्वदेश लाया गया था।

इजरायल में अभी लगभग 18,000 भारतीय रह रहे हैं। सरकार ने मदद के लिए फोन नंबर शुरू किए हैं। दिल्ली कंट्रोल रूम के फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905m +919968291988 हैं। ईमेल sceneroom@mea.gov.in है। इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है, जिसे फोन नंबर: +97235226748, +972-543278392 और ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in के जरिये इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Israel Palesitien War: कांग्रेस का फिलिस्तीन को समर्शन करने पर हिमंता का तंज, क्या आप पाकिस्तान में सरकार बनाना चाहते हो?
Israel-Hamas Conflict: गाजा पट्टी पर बड़ा हमले का प्लान बना रही इजराइल, 24 घंटों का दिया अल्टीमेटम

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।