Israel-Hamas War: पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद रायसी से इजरायल–हमास जंग पर की थी चर्चा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 6 नवंबर को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से बात की थी। पीएम मोदी ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति से उनकी पश्चिम एशिया के संकटपूर्ण हालात और इजरायल-हमास संघर्ष पर बातचीत हुई थी। पश्चिम एशिया के मौजूदा हालात पर दोनों ने अपने विचार साझा किए थे।

Israel-Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत की जानकारी देते हुए X पर लिखा। पश्चिम एशिया में कठिन हालात और इजरायल-हमास संघर्ष पर ईरान के राष्ट्रपति के साथ बातचीत हुई। आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय हैं. तनाव बढ़ने से रोकना, लगातार मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और शांति एवं स्थिरता की जल्द बहाली महत्वपूर्ण है। चाबहार बंदरगाह सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत है।

राष्ट्रपति रायसी ने स्थिति का अपना आकलन किया था साझा 

Israel-Hamas War: उन्होंने कहा था कि दोनों नेताओं ने तनाव को रोकने, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करने और शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। इसके अलावा बयान में दावा किया गया कि दोनों ने बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की भी समीक्षा की और सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ईरान में चाबहार बंदरगाह पर दिए गए फोकस और प्राथमिकता का स्वागत किया था।

युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच अभी भी जंग जारी है। इस युद्ध की शुरूआत हमास ने इजरायल पर रॉकेट के हमले से की थी। इस हमले में 1400 लोगों की जान चली गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि फिलिस्तीन के 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें.. 

World Cup: श्रीलंका वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, काम नहीं आई असलंका की शतकीय पारी; बांग्लादेश 3 विकेट से जीता
World Cup: वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान होंगे आमने-सामने, क्या अफ़गान करेंगी सेमीफाइनल में क्वालीफाई?

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।