World Cup: श्रीलंका वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, काम नहीं आई असलंका की शतकीय पारी; बांग्लादेश 3 विकेट से जीता

World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। श्रीलंका से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 41.1 ओवर में हासिल किया। इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

World Cup: श्रीलंका ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने 108 रन की शानदार पारी खेली। पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने 41-41 रन बनाए। बांग्लादेश के तंजिम हसन शाकिब ने तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले। मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शान्तो ने 90 रन की पारी खेली। कप्तान शाकिब ने 82 रन बनाए।

शाकिब और शंतो ने मिलकर खेली बेहतरीन पारी

World Cup: यही पार्टनरशिप मैच का असली टर्निंग पॉइट रही। यहां से श्रीलंका ने वापसी की कई कोशिशें कीं, लेकिन मैच नहीं जीत सकीं। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट झटके। महीष तीक्ष्णा और एंजेलो मैथ्यूज ने दो-दो विकेट लिए।

श्रीलंका भी हो गई सेमीफाइनल की रेस से आउट!

World Cup:मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ने 8 में से केवल दो मैच जीते हैं। जबकि बांग्लादेश को भी 8 में से 2 मैचों में जीत मिली है। अब बांग्लादेश और इंग्लैंड के बाद श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

ऐसे में पांच टीमें सेमीफाइनल के बाकी दो स्थानों के लिए दावेदारी कर रही हैं। हालांकि, इनमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दावा ज्यादा मजबूत है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड किस्मत भरोसे सेमीफाइनल खेल सकते हैं।

इसी मुकाबले में टाइम आउट विवाद भी हुआ

World Cup: इसी मैच में श्रीलंकाई पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था। 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ। 25वें ओवर की दूसरी बॉल पर सदीरा के आउट होने के बाद मैथ्यूज मैदान पर आए, मगर पिच पर पहुंचते ही उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई।

तब मैथ्यूज ने दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अपील की, जिस पर मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया। इस तरह ओवर की अगली बॉल डालने से पहले ही मैथ्यूज बगैर कोई गेंद खेले आउट हुए। इस तरह बांग्लादेश को एक ही बॉल पर दो विकेट मिले।

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शंतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब, शोरिफुल इस्लाम

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

World Cup: वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान होंगे आमने सामने अफ़गानियों के आगे क्या होगी स्तिथि
Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ जवान सहित दो मतदान कर्मी घायल

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।