World Cup: वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान होंगे आमने-सामने, क्या अफ़गान करेंगी सेमीफाइनल में क्वालीफाई?

World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 नवंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर सकती हैं। इसी वजह से कंगारूओ को संभालकर मुकाबला खेलना पड़ेगा है। अफगान टीम के पास भी अभी क्वालीफाई करने का मौका अगर वो अपने बचे दोनों मुकाबलें जीत जाती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अफगानिस्तान के हराकर क्वालीफाई करना चाहती है। ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है।

जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज दो हार के साथ करनी वाली कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 7 मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है। आखिरी मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी थी। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला है। वहीं, गेंद से एडम जम्पा ने खूब कमाल दिखाया है।

मुंबई की पिच का मिजाज

World Cup: वानखेड़े स्‍टेडियम हाई स्‍कोरिंग मैच होने की उम्‍मीद है। वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच को बल्‍लेबाजों के लिए स्‍वर्ग कहा जाता है। यहां पर छक्के-चौके की बरसात देखने को मिल सकती है। हालांकि, मुकाबला शाम में होना है तो ओस महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस अहम रहने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 में इस मैदान पर पहली पारी में काफी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, लेकिन दूसरी पारी में टीमें रन बनाने के लिए जूझती नजर आई हैं। भारत ने तो श्रीलंका को यहां 55 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था और खुद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे।

मौसम पूर्वानुमान

World Cup: सात नवंबर को मुंबई को बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन का तापमान 31 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहेगा। जिस समय मैच शुरू होगा तब तापमान 33 डिग्री होगा वहीं मैच खत्म होते समय ये 31 डिग्री तक हो सकता है। हालांकि यहां ओस का प्रभाव पड़ सकता है। दूसरी पारी में इसका असर देखने को मिल सकता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

World Cup: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक केवल तीन ही वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन तीन मुकाबलों में से अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया। ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम के खिलाफ 417 रन का स्कोर खड़ा किया जबकि इस टीम के खिलाफ उसका सबसे छोटा स्कोर 272 है।

वानखेड़े ने अब तक कुल 32 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 17 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 15 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस कोई बहुत बड़ा रोल नहीं प्ले करता है। हालांकि, दूसरी पारी में ओस को देखते हुए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिश, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट पर दिया अपना नामांकन, कहा- “सरकार होगी रिपीट; मैंने निभाया अपना धर्म”
PM Modi In MP: पीएम ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, कहा- “कांग्रेस ने कर्नाटक को किया बर्बाद; राज्य में रूक गया विकास”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।