Meta News: ब्लू टिक के लिए फेसबुक भी वसूलेगा पैसे, इसी हफ्ते जुकरबर्ग न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू करेंगे सेवा

मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग

Meta News: ट्वीटर पर ब्लू टिक के लिए मास्क ऐलन के सर्विस चार्ज लेने के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी ब्लू टिक के लिए चार्ज लेने की बात कही है। मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग बीती रात फेसबुक पर पोस्ट दुनिया इस बात की जानकारी दी है। फेसबुक पोस्ट से मार्क जुकरबर्ग ने लिखा, कि इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई करवा सकेंगे।

Meta News: अकाउंट को एक्सट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। आगे ये भी लिखा कि हम इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस सेवा को शुरु करेंगे। इसके बाद जल्द ही दूसरे देशों में भी रोल आउट करेंगे। इसके लिए यूजर को वेब के लिए हर महीने 11.99 डॉलर, यानी करीब 1000 रुपए और iOS वालों को $14.99, यानी 1,200 से ज्यादा चुकाने होंगे। भारत में यह सर्विस कब लागू होगी इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत में ट्वीटर ब्लू सब्सक्रिपशन का किराया

भारत में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 में, टूफैक्टर ऑथेंटिकेशन के 900 रुपए देने होते हैं मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियल रूप से मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई भी किया है। भारत में वेब यूजर्स के लिए इस सर्विस का महीने का सब्सक्रिप्शन 650 रुपए का है।

उधर, 18 फरवरी को टूफैक्टर ऑथेंटिकेशन मेथड को लेकर एक नई अनाउंसमेंट की थी। कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, कि 20 मार्च के बाद से केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर ही टेक्स्ट मैसेजेस को अपने टूफैक्टर ऑथेंटिकेशन मेथड के तौर पर यूज कर पाएंगे।

Meta News: आपको बता दें, कि मेटा ने अपने CEO और कोफाउंडर मार्क जुकरबर्ग का सिक्योरिटी अलाउंस कोउचित और जरूरीबताते हुए 40 लाख डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 115 करोड़ रुपए कर दिया है। जुकरबर्ग वर्तमान में 63 अरब डॉलर से अधिक की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें..

Kerala News:कानून से अड़कर 17 साल की बेटी ने पिता को दान किया लिवर, अस्पताल ने कर दिया बिल माफ

International: बूढ़े, जिद्दी जॉर्ज सोरोस चाहते हैं, दुनिया उनके हिसाब से चले..हम उन देशों में नहीं: एस जयशंकर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।