UP Budget 2023: बजट सत्र से पहले सपा का हंगामा, अखिलेश यादव का योगी पर वार, कहा- “ये सरकार झूठी सरकार”

UP Budjet 2023

UP Budget 2023: 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ यूपी विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और इस दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वरिष्ठ नेता तख्ती लेकर सदन में नारेबाजी करने लगे। आपको बता दें कि विधानसभा में योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 22 फरवरी को सदन में पेश होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार आयव्यय को 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश करेगी।

गौरतलब है कि 20 फरवरी से शुरू हो रहे यूपी के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद का संयुक्त अधिवेशन हुआ। इस बजट में योगी सरकार का खास फोकस शिक्षा पर रहेगा। इतना ही नहीं 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के इस बजट में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की छाप भी नजर आ सकती है।

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव: यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “ये सरकार वो झूठी सरकार है जिसने कहा कि एक लाख करोड़ रुपए मंडी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देंगे,आप बताइए उत्तर प्रदेश में इन्होंने एक भी मंडी बनाई? दोनों सरकारों ने मिलकर हमारे गांव, गरीबों को लूटा है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है।”

उन्होंने आगे कहा कि “सदन में जो बातें कही जाती हैं उनको पूरा नहीं किया जाता है…बीजेपी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी… 2023 शुरू हो चुका है लेकिन क्या बीजेपी बताएगी किसानों की आय दोगुनी हुई? जो सरकार विधायकों की निधि नहीं बढ़ाती हो उनसे क्या उम्मीद करोगे?”

UP Budget 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- हमसब मिलकर इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाए

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक निर्धारित की गई है। अगर कोई तीथि महत्वपूर्ण लगती है तो हम शनिवार को भी चर्चा करने के बारे में सोचेंगे। हम इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाए।”

UP Budget 2023: लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “उत्तर प्रदेश के विकास का नया खाका इस बार सदन में खींचा जाएगा और प्रदेश के चर्तुमुखी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। हम लोगों के भावनाओं के अनुरूप बजट लाएंगे।”

ये भी पढ़ें…

Kerala News:कानून से अड़कर 17 साल की बेटी ने पिता को दान किया लिवर, अस्पताल ने कर दिया बिल माफ
Meta News: ब्लू टिक के लिए फेसबुक भी वसूलेगा पैसे, इसी हफ्ते जुकरबर्ग न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू करेंगे सेवा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।