Yoga Day: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह योग दिवस पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ करेंगे योग

Yoga Day

Yoga Day: 21 जून को सुबह 6 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर योग करने के लिए भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ शामिल होंगे।भारतीय नौसेना की तरफ से कहा गया है कि “नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेना कल्याण और कल्याण संघ के अध्यक्ष कला हरि कुमार के साथसाथ भारतीय नौसेना और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे। अग्निवीरों सहित सशस्त्र बल के कर्मी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।” 

Yoga Day:  आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को 9वें इंटरनेशनल योग दिवस पर अमेरिका में पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सेशन का नेतृत्व करेंगे। इंटरनेशनल योग दिवस का लक्ष्य योगाभ्यास के अनेक लाभ के बारे में दुनियाभर में जागरुकता फैलाना है।

पीएम मोदी: यूएन मुख्यालय में योग सत्र में लेंगे हिस्सा

Yoga Day: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कार्यक्रम के संदर्भ में जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 9 वे इंटरनेशनल योग दिवस (21 जून) के अवसर पर यूएन मुख्यालय में पीएम मोदी योग सत्र में हिस्सा लेंगे।

Yoga Day: भारत में योग का इतिहास हजारों साल पुराना

Yoga Day: गौरतलब है कि पीएम मोदी के अथक प्रयास के कारण ही पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाने का फैसला किया गया है। पीएम मोदी ही है जिन्होंने योग का लोहा पूरे विश्व ने मानवाया है। साल 2014 में सयुंक्त राष्ट्र ने 21 जून को योग दिवस में मनाने की घोषणा की थी। हालांकि, भारत में योग का इतिहास हजारों साल पुराना है। पहले हमारे साधू, संत भी आदिकाल से ही योग करते आए है।

ये भी पढ़ें…

Yoga Day: पीएम मोदी भी करेंगे 21 जून को योगा, पूरे विश्व में लहराएंगे योग का परचम
Adipurush: हनुमान जी को भक्त बताने वाले मनोज मुंतशिर पर भड़के लोग, बोले- अपनी जांच कराओ” पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।