PM Modi State Visit: बाइडेन ने मोदी को क्या दिया स्पेशल गिफ्ट, बताए AI के नए मायने पढ़िए पूरी रिपोर्ट

SHIRT

PM Modi State Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट में दी है। पीएम मोदी की यात्रा का आज अंतिम दिन है। टी-शर्ट के जरिए दोनों देशों के बीच खास संदेश भी दिया है। इसमें AI यानी भारत और अमेरिका के रिश्तों के भविष्य के बारे में लिखा है। इससे पहले टॉप सीईओ के साथ बैठक की। इसके बाद राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस में उन्हें खास टी-शर्ट गिफ्ट की है। यह गिफ्ट चर्चा का विषय बन गया है। एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने अमेरिका की संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और AI यानी अमेरिका और भारत के बीच ‘महत्वपूर्ण विकास’ का जिक्र किया और तारीफ की थी.

पीएम मोदी ने अमेरिका की संयुक्त बैठक में कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI में कई विकास हुए है। उन्होंने इस एआई का दूसरा मतलब भी बताया। उन्होंने AI को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बजाय अमेरिका इंडिया बताया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि एआई ही दुनिया का भविष्य है, चाहे वह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका और इंडिया। पीएम मोदी ने स्टेट लंच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश विभाग में एक बार फिर आपके सामने आकर बेहद खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस भव्य स्वागत के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को धन्यवाद देना चाहता हूं। गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीएम मोदी की यूएस यात्रा पर कहा कि मुझे लगता है कि एआई ही भविष्य है- अमेरिका और भारत। हमने इतिहास में अन्य देशों की तुलना में अधिक कार्य किए हैं। यह एक असाधारण यात्रा थी। अब हम अपने पूरे इतिहास की सबसे गहरी और व्यापक मित्रता में हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही खास बात

PM Modi State Visit: पीएम मोदी ने गिफ्ट लेते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, “भविष्य AI का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका – इंडिया! जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो इससे हमारा राष्ट्र मजबूत होता है और पूरे पृथ्वी को फायदा होता है।”

दुनिया की दिग्गज कंपनियां करेंगी भारत में निवेश

PM Modi State Visit: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि बोइंग कंपनी भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने वाली है। इसके अलावा गूगल कंपनी भी भारत में अपना ग्लोबल फिटनेस सेंटर भी खोलने वाली है। इसके अलावा भारत में कई कंपनियां निवेश करने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

PM Modi State Visit: आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा समाप्त हो गया है और वे अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हो चुके हैं। मिस्र में प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर सबसे पहले राजधानी काहिरा पहुंचेंगे। वहां पर 11वीं सदी में बनाए गए अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे। यहां करीब आधे घंटे तक पीएम मोदी ठहरेंगे। पीएम मोदी यहां दाउदी बोहरा समुदाय से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी मिस्र में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और कई एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

MP News: भोपाल की सड़कों पर कमलनाथ के लगे ‘वांटेड करप्शन नाथ’ के पोस्टर
पूर्वी दिल्ली: बृजपुरी में मौहम्मद जैद ने किया हिन्दू युवकों पर चाकू से हमला दोनों की हालत गंभीर, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

By खबर इंडिया स्टाफ