गाजियाबाद में नगर निगम का आदेश आज से नौ दिन तक बंद रहेंगे मीट शॉप।

यूपी में शनिवार से मीट शॉप को अगले नौ दिनो के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है यह आदेश गाजियाबाद के नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया गया है कि नौ दिनों तक मीट मछली की दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी

आपको बता दें कि आज से चैत्र नवरात्र शुरु हो रहा है इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसी आदेश को लागू करने के लिए गाजियाबाद खाद्द सुरक्षा विभाग एक्शन में आया इसके लिए छह टामें भी गठित की गई हैं और सारी मीट की दुकाने बंद करवाई गई।

एक तरफ गाजियाबाद में मीट की दुकाने पूरी तरह से बंद की गई हैं तो दूसरी ओर मेरठ में गैरकानूनी मीट प्लांट अवैध रूप से खुली दुकानों पर भी प्रशासन का डंडा चल रहा है।

वहीं इसमें विपक्षी नेता भी कहा पीछे रह जाते मेरठ में हुई पुलिस कार्यवाई में बीएसपी के पूर्व मंत्री याकुब कुरैशी फंस चुके हैं उनकी मीट फैक्ट्री बंद हो गई है अल फहीम मीटैक्स फैक्ट्री में गैरकानूनी मीट प्लांट चोरी छीपे चलाया जा रहा था मीट फैक्ट्री में छापेमारी के बाद उसे पुलिस ने सीज कर दिया पुलिस ने मौके पर 31 टन मीट बरामद किया।

By खबर इंडिया स्टाफ