Aligarh: कम्प्यूटर हैक करके परीक्षा दिलाने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, यूट्यूब चैनल की आड़ में कर रहे थे गोरख धंधा

Aligarh News

Aligarh: अलीगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन 420 के तहत शुक्रवार(10 फरवरी, 2023) को पेपर सॉल्वर गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन परीक्षाओं में कम्प्यूटर हैक करके प्रतिभागियों को परीक्षा पास कराने की गांरटी और उसके एवज में लाखों रुपए एंठने का काम करते हुए। गैंग का खुलासा करते हुए इगलास पुलिस ने गिरफ्तार तीनों सॉल्वर गैंग के सदस्यों को जेल भेज दिया है। वहीं गैंग का सरगना मांट, मथुरा निवासी गौरव अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

अलीगढ़ एसपी देहात पलाश बंसल ने मीडिया में गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गिरोह का सरगना गौरव निवासी जावरा, थाना मांट, जिला मथुरा है। वह प्रश्नपत्र हल करता है। मथुरा निवासी अमित शर्मा उर्फ योगेश शर्मा, जुगेंद्र सिंह और टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बलुआपुर निवासी धर्मेंद्र शर्मा पुत्र भगवान स्वरूप शर्मा की भूमिका अभ्यर्थियों को तलाशने और उनसे रुपयों का लेनदेन करने के साथ प्रवेश पत्र आदि ब्योरा जुटाने की थी।

पेपर सॉल्व के नाम पर ढाई से तीन लाख रुपए लेते थे

Aligarh: पूछताछ में गिरफ्तार तीनों युवकों ने बताया है कि वह एक अभ्यर्थी से प्रशनपत्र हल कराने के ढाई से तीन लाख रुपये में सौदा तय करते थे। गैंग के सदस्यों ने स्वीकार किया है कि अभी तक देशभर में आयोजित बीएड परीक्षा सहित 100 से अधिक ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में सेंधमारी कर सैकड़ों अभ्यर्थियों से पैसे लेकर प्रश्नपत्र हल किए हैं। यह गिरोह स्क्रीन मिरर जैसे एप, सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके परीक्षा में सेंधमारी करता था। चर्चा है कि पुलिस ने गैंग के सदस्यों से लाखों रुपए की बरामदगी की है। हालांकि रुपए बरामदगी की बात से पुलिस ने साफ इंकार किया है।

एसपी देहात के मुताबिक इगलास थाने में गिरोह के खिलाफ धारा 420, 120बी व 66 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह के सदस्यों के पास से तीन मोबाइल फोन, 22 प्रवेश पत्र, दो प्रश्नपत्र सीट बरामद की गई हैं। साथ ही गिरफ्तार सॉल्वर गैंग के सभी सदस्यों की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा से जुड़े अन्य लोगों से भी हो सकते हैं। पुलिस ने उन सभी को जांच में शामिल किया गया है।

यूट्यूब चैनल चलाने की आड़ में करता था पेपर सॉल्विंग का काम

Aligarh: जानकारी के मुताबिक टप्पल क्षेत्र के गांव बलुआपुर निवासी धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र भगवान स्वरूप शर्मा यूट्यूब चैनल चलाने की आड़ में पेपर सॉल्विंग का काम करता था। घर्मेन्द्र शर्मा का यह काम पिछले करीब 4-5 सालों से जारी था। यहां तक कि पिछले वर्ष आगरा में पकड़े गए एक सॉल्वर गैंग में भी धर्मेन्द्र शर्मा का नाम सामने आया था। इस पर नाई मंडी थाना पुलिस नेे धर्मेन्द्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें…

Aligarh: पूर्व विधायक हिंदूवादी संजीव राजा के निधन पर योगी ने जताया दुख, पार्टी झंडे के साथ दी अंतिम विदाई

Court News: 22 वर्षों में 2045 अपराधियों को फांसी की सजा, सिर्फ 8 अपराधी फंदे तक पहुंचे

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'