Saurabh Ganguly 11: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम, किसको मिली जगह किसको किया बाहर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Sourabh Ganguly 11

Saurabh Ganguly 11: क्रिकेट प्रेमियों का त्योहार जल्द ही शुरू होने वाला है। जी हां क्रिकेट प्रेमियों के लिए 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है तो वहीं अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने वाला है। एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और सभी खिलाड़ी सिरीज जितने की तैयारी में जुट चुके हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि विश्वकप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Saurabh Ganguly 11: आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए चुनी टीम 

Saurabh Ganguly 11: आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत की आईसीसी विश्व कप 2023 टीम के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। गांगुली ने संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा की तिकड़ी को शामिल नहीं करने का फैसला किया। ये तीनों खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए चुना गया था। इसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों शामिल थे जो चोट से वापसी कर रहे हैं और उन्हें टीम में शामिल किया गया है एशिया कप के बाद भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Saurabh Ganguly 11: इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

सौरव गांगुली ने अपनी पसंदीदा टीम से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर रखा, जिन्होंने चोट के बाद हाल ही में समाप्त हुई आयरलैंड सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। सौरव गांगुली ने अपनी पसंदीदा टीम में कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग जिम्मेदारी दी है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना है।

Saurabh Ganguly 11:  तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को सौंपी है। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव,  जडेजा और अक्षर पटेल संभालेंगे…

ICC विश्व कप 2023 के लिए सौरव गांगुली की चुनी भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन टीम की प्लेइंग 11
PM Modi ISRO Visit: पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से की मुलाकात हुए भावुक कहा-‘पूरी टीम को मेरा सलाम’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।