G 20 Summit: 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होगा G 20 समिट, दिल्ली हो जाएगी सील

G 20 Summit

G 20 Summit: भारत का दिल कही जाने वाली दिल्ली की रफ्तार थमने जा रही है। कहा तो ये भी जाता है कि दिल्ली किसी के लिए भी नही थमती है। किसान आंदोलन तो आप को याद होगी ही लेकिन दिल्ली तब भी नहीं थमी थी जब किसानों ने दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया था। दिल्ली तब भी नहीं थमी थी जब दिल्ली  बाढ़ की चपेट में थी। कहा तो ये भी जाता है कि आपातकाल स्थिति में दिल्ली की स्पीड पर ब्रेक नहीं लगता है।

G 20 Summit: तीन दिन तक थम जाएगी दिल्ली

G 20 Summit: आपके मन में ये आ रहा होगा कि ऐसा क्या होने वाला है जो दिल्ली वालों के जीवन को थाम लेगी। एक बार फिर कोरोना का वो खौफनाक मंजर याद आ जाएगा जब लोगों को दाल,चावल,सब्जी ,दूध के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था। याद कीजिए उन लम्हों को जब आप सड़को पर निकलने से पहले दो बार सोचते थे कि कई ये जानलेवा बीमारी हमें न लग जाए। दिल्ली के लोग उस समय खौफ के साए में जीने को मजबूर थे। दिल्ली के लोग तब सहमे से नजर आते थे।

कोरोना काल कि फिर आएगी याद

G 20 Summit: ऐसा ही कुछ दिल्ली के लोग अब भी महसूस करने वाले है जब दिल्ली में सबकुछ थम जाएगा। ये तीन दिन ऐसे होगें जब दिल्ली में माॅल से लेकर सड़कें तक सूनी हो जाएगी। स्कूल से लेकर ऑफिस तक बंद हो जाएंगे। ट्रक से लेकर बस तक सब पर लग जाएगा ब्रेकदिल्ली के लोगों को अचानक कोरोना काल याद आ जाएगा  कोरोना काल की कड़बी यादों से एक बार फिर दिल्ली वालों को होना पड़ेंगा रूबरू….

केजरीवाल सरकार नें की जारी एडवायजरी

G 20 Summit: आपको बता दें कि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक G-20 समिट का आयोजन होने वाला है। केजरीवाल सरकार नें दिल्ली वालों के लिए एडवायजी जारी की है। ये तीन दिन दिल्ली वालों के लिए यकीनन मुश्किल भरे साबित होने वाले है। इन तीन दिनों में दिल्ली का ट्रांसपोर्ट थम जाएगा जिस जिस जगह पर G-20 सबमिट होगा वहां पर न बस चलेंगी और न ही ट्रक

G 20 Summit:दिल्ली की सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा बाहर से आने वाली बसों और ट्रकों को दिल्ली की सीमा पर ही रोक लिया जाएगा। जो ट्रक या बस  दिल्ली के से होकर गुजरते है उनको भी दिल्ली के बाहर से ही बाहर भेज दिया जाएगा। दिल्ली में केवल वो ही ट्रक आ पाएंगे जो कि सब्जी और दूध से भरे होंगे या फिर वो ट्रक आएंगे जो कि दिल्ली वालों की रोजमर्रा की वस्तुओं को लेकर आएंगे।

दिल्ली पुलिस करेगी एडवायजरी जारी

G 20 Summit:हालांकि दिल्ली ट्रफिक पुलिस दिल्ली के लोगों की सहुलियत को देखते हुए एडवायजरी भी जारी करेगी कि 8 से 10 सितंबर के बीच कौनकौन सी सड़कों से दूर रहे। नई दिल्ली के आसपास का सारा क्षेत्र ब्लाक कर दिया जाएगा। ऐसा करने से दिल्ली वालों को भारी जाम से राहत मिलेगी। दिल्ली वालों को ये भी सलाह दी जा रही है कि जब तक जरूरत न हो तबतक अपने घरों में ही रहे। बहुत ज्यादा होने पर ही घरो से बाहर निकले। अगर बाहर निकलना भी पढ़ें तो मैट्रों को ही आनेजाने का माध्यम बनाए ऐसा करने से दिल्ली वालो को भारी जाम से निजात मिलेगी। एयर पोर्ट जाने के लिए मेट्रों का ही सहारा ले कैब आदि प्राइवेट वाहनों से दूर रहें।

G 20 Summit: दिल्ली के प्रगति मैदान में आगामी 9 और 10 सितंबर को G-20 सम्मेलन होने जा रहा है, जिसके लिए तमाम तरह की तैयारियां को पूरा कर लिया गया या फिर अंतिम चरण में चल रही है। इस सम्मेलन के लिए 8 सितम्बर तक सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल एवं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि दिल्ली पहुंच जाएंगे। ऐसे में उनकी सिक्योरिटी और उनके मूवमेंट को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा इतनी टाइट होगी की दिल्ली की फिजाओं में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। दिल्ली पुलिस ने पहले ही बता दिया है कि इस दौरान दिल्ली में वाहनों के आवागमन पर 5 दिन का प्रतिबंध लगाया जाएगा।

G 20 Summit: सूत्रों के मुताबिक, 8 से 10 तक चलने वाले G-20 समिट के दौरान शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं। वहीं 7 को जन्माष्टमी है और ऐसे में यह योजना बनाई जा रही है कि 6 से ही पाबंदियां लागू की जाए, जो सोमवार तक जारी रहेगी। इसके लिए सोमवार को भी अवकाश घोषित किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं को बंद रखने की योजना है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर को वर्क फ्रॉम होम के लिए निर्देश दिए जाएंगे जबकि, मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं को इस दौरान आवागमन में छूट रहेगी।

G 20 Summit: G-20 समिट के दौरान लगाई जाने वाली इस पाबंदी का सबसे ज्यादा असर दिल्लीगुड़गांव रूट पर पड़ेगा। समिट के दौरान यह रूट आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद किए जाने की योजना है। कारण, 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके सहयोगी दिल्ली एनसीआर के 35 होटल में ठहरने वाले हैं, जिनमें गुरुग्राम के 12 होटल भी शामिल हैं जिनकी हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट पहले ही सेंट्रल फोर्सेज के हाथों में दे दी गई है। इस दौरान, गुरुग्राम से दिल्ली आवाजाही के दौरान सुरक्षा या ट्रैफिक के मद्देनजर कोई लापरवाही न हो, इसलिए यह फैसला लिया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आदि  नेता होंगे शामिल

G 20 Summit: G-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन टूडो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई राष्ट्राध्यक्ष और डिप्लोमैट्स हिस्सा लेंगे। इनमें अधिकतर 11 सितंबर को अपनेअपने देशों के लिए उड़ान भरेंगे। राष्ट्र प्रतिनिधियों के समूह में हजारों लोग होंगे जिस कारण राजधानी को ट्रैफिक मुक्त रखने की योजना पर काम किया जा रहा है।

G 20 Summit: G-20 की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए भारत सरकार के कई कैबिनेट मंत्री पैनी नजर रख रहे है। पीएम मोदी भी संबंधित मंत्रियों से वक्त-वक्त पर मंत्रणा कर रहे है। आपको बता दें कि मोदी जी की वजह से ही भारत को टी-20 सबमिट की मेजबानी मिल पायी है। पीएम मोदी की विदेशनीति की पूरी दुनिया कायल है। बाइडेन से लेकर पुतिन तक उनके मूरीद हैं। कनाडा से लेकर इंग्लैड तक ऑस्ट्रलिया से लेकर फ्रांस तक के लोग की दिवानगी मोदी के लिए देखते ही बनती है।

ये भी पढ़ें…

PM Modi ISRO Visit: पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से की मुलाकात हुए भावुक कहा-‘पूरी टीम को मेरा सलाम’
Chandrayaan-3: भारत का चंद्रयान 3 मिशन सफल, कभी पाकिस्तान था स्पेस सेक्टर में भारत से आगे
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।