Parliament Security Breach: अब तक 141 सांसद सस्पेंड, टीएमसी सांसद बनर्जी ने जगदीप धनकड़ का उड़ाया मजाक, धनकड़ ने बताया शर्मनाक

Parliament Security Breach

Parliament Security Breach: निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर भी बैठ गए। इसके बाद संसद के प्रवेश द्वार पर बैठकर वो चर्चा कर रहे थे तभी टीएमसी के एक सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की, जिस पर उपराष्ट्रपति भड़क गए हैं।

Parliament Security Breach: उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़: सासंदों को पढ़ाया नसीहत का पाठ

Parliament Security Breach: हालांकि, राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मिमिक्री का मामला भाजपा सासंद ने उठाया जिसके बाद राज्यसभा स्पीकर व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “गिरावट की कोई हद नहीं है। आपके बड़े नेता एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे।आपसे भी बहुत बड़े नेता है वो मैंतो यहीं कह सकता हूं सदबुद्धि आए। कुछ तो सीमा होती होगी।”

Parliament Security Breach: गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर विपक्ष के सासंद राजनीति करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे है। जब से सुरक्षा में चूक हुई है तब विपक्ष के सासंद लगातार सरकार से मांग कर रहे है कि सुरक्षा मामले में गृहमंत्री सदन में आकर आधिकारिक बयान दें। इस सवाल को लेकर सदन में इतना हंगामा मचा कि राज्यसभा और लोकसभा से कुल मिलाकर विपक्ष के 141 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि सपा की सांसद डिपल यादव, एस टी हसन, कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी, शशि थरूर, कार्ती चिदंबरम समेत कई सासंदों को सदन से निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें…

IPL Auction: इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टार्च, कमिंस को पछाड़ा,हर्षल भी बने सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Gyanvapi Case Update: इलाहाबाद कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की मालिकाना हक वाली याचिकाओं को किया खारिज, ट्रायल कोर्ट को दिया 6 महीने में समाधान का आदेश
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।