IPL 2023: KKR और SRH में होगा मुकाबला, रिंकू पर रहेंगी सबकी निगाहें, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

KKR Vs SRH

IPL 2023: IPL का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 14 अप्रैल ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कप्तान एडेन मार्कराम और नितिश राणा के बीच कड़ी टक्कर देने को मिल सकती है। कोलकाता के खिलाड़ी अच्छी फार्म में चल रहे हैं, पिछले मुकाबले में रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने गुजरात के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया था।

IPL 2023: कैसी रहेगी पिच?

IPL 2023: बात करें कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच की तो यहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रहती है। IPL को देखते हुए पिच को नये तरीके से बनाया गया है। यहां 180 रन का स्कोर चेज करना आसान नहीं होता है, लेकिन टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना यहां फायदेमंद होता है। ईडन गार्डन्स पर 79 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से रन चेज करती हुई टीमों ने 47 बार जीत हासिल की है। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ 32 बार जीत लगी है।

कोलकाता के मौसम का मिजाज

IPL 2023: कोलकाता का मौसम की बात करें तो बेहद गर्म रहने की संभावना है। पारा 33 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। सूरज ढलने के बाद यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है। ईडन गार्डन्स में औसत पहली पारी का स्कोर 160 रन है। यहां अब तक सबसे बड़ा स्कोर 232 रन है, जिसे केकेआर ने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मैच प्रिडिक्शन

IPL 2023: इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दे रहा है। अभी तक KKR की टीम ने IPL में हैदराबाद के खिलाफ 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 में मैच को अपने नाम किया है और जबकि सिर्फ 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगादीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन

Written By— Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Asad Ahmed Encounter: अखिलेश यादव ने असद के अनकाउंटर पर सरकार को घेरा,कहा-“ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाने वालों को क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?…”
Asad Ahmed Encounter: असद के एनकाउंटर के बाद से ही पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर कसा शिकंजा, कभी भी पुलिस कर सकती एनकाउंटर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।