Asad Ahmed Encounter: बेटे की मौत की खबर सुनकर बिलखने लगा माफिया, योगी ने कि पुलिस की तारीफ, अखिलेश ने बताया फर्जी एनकाउंटर

Asad Ahmed Encounter

Asad Ahmed Encounter: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद का UP STF की टीम ने एनकाउंटर कर दिया है। असद के साथ गुलाम पुत्र मकसूदन का भी एनकाउंटर हुआ है। ये दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे। दोनों अपराधियों पर 5-5 लाख रुपये का इ नाम था। असल का एनकाउंटर झांसी में हुआ। STF के एडीजी ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि STF की टीमें इनके पीछे पड़ी हुई थीं।

Asad Ahmed Encounter: सीएम योगी ने की पुलिस की सराहना

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है CM योगी ने UP STF की सराहना की अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव: यूपी फेक एनकाउंटर का बन गया है प्रदेश

Asad Ahmed Encounter: वहीं अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी। तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई?…यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे है।”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: नीतीश कुमार को योगी से लेनी चाहिए सीख

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है। यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।

Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया

बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर फूट-फूट कर रोया अतीक

माफिया अतीक अहमद को पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया है। सूत्रों के मुताबित जब उसे असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो वो रोने लगा। आज अदालत में अतीक की पेशी होनी है, जिसके लिए उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आया गया है।

अतीक के मामले पर फैसला सुरक्षित

Asad Ahmed Encounter: आपको बताते चलें कि, कुछ देर पहले ही उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर मामले पर हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों को नैनी जेल से एक ही प्रिजन वैन से प्रयागराज CJM कोर्ट लाया गया। इस दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी।

Written By- Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

Atiq Ahmad: उमेश पाल हत्याकांड मामले में फिर लाया जा रहा है प्रयागराज, अतीक अहमद ने भी माना कि “माफियागिरी हो गई है खत्म अब बस…”

Atiq Ahmed: तांगे चलाने वाले के बेटा ने जनता में कैसे बनाया खौफ, पढ़कर हो जायेंगे सन्न

Atiq Ahmed: भाई को सता रहा यूपी पुलिस का खौफ, पत्नी को कुछ होने का है डर

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।