Atiq Ahmad: उमेश पाल हत्याकांड मामले में फिर लाया जा रहा है प्रयागराज, अतीक अहमद ने भी माना कि “माफियागिरी हो गई है खत्म अब बस…”

Ateek Ahmad

Atiq Ahmad: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट पेशी के लिए प्रयागराज ला रही है। गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही पुलिस का काफिला जब बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंचा, तो अतीक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “माफियागिरी खत्म हो चुकी है,अब बस मुझे रगड़ा जा रहा है और साथ ही उसने कहा कि “सरकार उसके परिवार को मिट्टी में मिला चुकी है।”

Atiq Ahmad: अतीक के करीबियों पर ED का पड़ रहा है छापा

Atiq Ahmad: कुछ ही घंटो में अतीक अहमद प्रयागराज पहुंच जाएगा। प्रयागराज में अतीक के 5 करीबियों के यहां छापेमारी चल रही है।सूत्रों के अनुसार,बड़े बिल्डर और PVR के मालिक संजीव अग्रवाल के यहां एक करोड़ रुपए और हीरे सोने के गहने मिले है। अतीक के रिश्तेदार खालिद जफर,वकील खान सोलत हनीफ, लूकरगंज में अतीक के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला और बजहा में गुलफुल प्रधान के यहां छापेमारी चल रही है।

Atiq Ahmad: कसारी मसारी के कलिंदीपुरम इलाके में अतीक के करीबी रिश्तेदार खालिद जफर के घर पर ED की छापेमारी चल रही है। 120 फीट रोड पर खालिद जफर का तीन मंजिला आलीशान मकान है। 3 गाड़ियों से बुधवार सुबह ED के करीब 18 अधिकारी उसके घर पहुंचे ।खालिद जफर अतीक अहमद की प्रॉपर्टी का काम देखता है।

ED ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए है।उनसे पूछताछ की जा रही है।सुबह 7 बजे से ही खालिद जफर के घर पर छापेमारी चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद के 10 से ज्यादा करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं।

अतीक अहमद के वकील के यहां भी ED पहुंची

Atiq Ahmad: अहमद के वकील सौलत हनीफ खान के यहां भी ED की छापेमारी चल रही है।प्रयागराज के कबीर मंदिर चौराहा राजरूपपुर में खान सौलत का घर है। सौलत हनीफ भी उमेश पाल हत्या मामले में उम्रकेद की सजा पा चुका है।इस समय सौलत हनीफ नैनी सेंट्रल जेल में है।

Written By— Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने जारी की 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 52 नए चेहरों को मिला मौका
Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने राजस्थान को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, कहा-“छठी वंदे भारत है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।