Jammu And Kashmir: आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी होगी मनोज सिन्हा बोले “जवानों के लहू के एक-एक कतरे का बदला लेंगे”

Jammu And Kashmir

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले जवानों की मौत पर पूरे देश में गम का माहौल है। सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी आतंकियों को खुली चेतावनी दे दी है। सिन्हा ने कहा है कि देश के वीर जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा।

Jammu And Kashmir: श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जहां उनका प्रशासन क्षेत्र में स्थायी शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सैनिकों की शहादत का लेंगे बदला

Jammu And Kashmir: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे। इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। पूरा देश आज हमारे बहादुर सैनिकों के साथ खड़ा है और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं।”

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, “हम सभी को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हराने और सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने का संकल्प लेना चाहिए। विकसित भारत के निर्माण में जम्मू-कश्मीर का योगदान किसी भी अन्य राज्य से कम नहीं होगा।”

Jammu And Kashmir: घने जंगल में छिपे हैं आतंकी

Jammu And Kashmir: रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले हफ्ते शुरु हुई मुठभेड़ में सेना और पुलिस के अधिकारियों को उस वक्त अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जब सेना आतंकवादियों पर हमला करने के लिए पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। सेना ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने और संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन और क्वाडकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

 

Jammu And Kashmir: सुरक्षा बल जंगल के उन इलाकों को निशाना बनाने के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां उन्हें आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह है। बता दें कि यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है क्योंकि आतंकवादी वन क्षेत्र में एक पहाड़ी के ऊपर एक गुफा में छिपे हुए हैं। सुविधाजनक बिंदु आतंकवादियों को सशस्त्र टकराव को लम्बा खींचने में मदद करना है. इस बीच आतंकी जवानों पर रुक-रुककर गोलीबारी कर रहे हैं।

आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। आतंकवादियों को एक गुफा के पास इलाके में घेर लिया गया है। सेना गडोले जंगल के शीर्ष पर पहुंच गई है और आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है। जिस स्थान पर मुठभेड़ हो रही है, वहां के निवासियों को एहतियात के तौर पर उस इलाके से हटा दिया गया है।

Written By- Polline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदा, पीएम मोदी ने दी बधाई
Parliament Special Session Live:  संसद का पांच दिन का विशेष सत्र शुरू, 75 वर्षों की संसदीय यात्रा को याद करके भावुक हुए -पीएम मोदी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।