Asia Cup 2023: एशिया कप से बाहर हुआ भारतीय टीम का स्टार बल्लेबाज, बुमराह और अय्यर करेंगे एशिया कप में वापसी!

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भाग लेने से इनकार कर दिया था इसके इतर उन्होंने इसे पाकिस्तान से किसी और जगह शिफ्ट करने की बात कही थी हालांकि पीसीबी के चेयरमैन निजाम सेठी ने दो हाईब्रिड मॉडल पेश किया था जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि एशिया कप में भारत के मैच अन्य देश में होंगे। अब इस प्रस्ताव को BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने मान लिया है और एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक तक खेला जाएगा। इसी की तैयारियों के मद्देनजर एक बड़ी खबर सामने आ रही है केएल राहुल चोट के चलते एशिया कप नहीं खेल पाएंगे। उनकी फिटनेस की ऊपर बड़ी अपडेट सामने आई है।

Asia Cup 2023: टूर्नामेंट से बाहर हुए केएल राहुल!

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल अभी चोटिल हैं और बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेताब हैं। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को फिट होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं और ऐसे में केएल राहुल एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं।

केएल राहुल है जय शाह के करीबी

आपको बता दें कि, भारतीय फैंस के मुताबिक केएल राहुल बीसीसीआई के सचिव जय शाह के काफी करीबी माने जाते हैं जिसके चलते लगातार खराब फॉर्म के बाद भी राहुल को टीम इंडिया में मौके मिल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड: अगर एशिया कप की मेजबानी उनसे छीनी जाती है तो…

Asia Cup 2023: BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। शायद यही कारण है कि आईसीसी में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का दबदबा किसी भी अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में ज्यादा है। बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी ने कहा था कि अगर एशिया कप में का आयोजन पाकिस्तान  में हुआ तो टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी। इससे बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने भी कहा था कि “अगर एशिया कप की मेजबानी उनसे छीनी जाती है तो वे अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे।”

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी की इस बात का समर्थन भी किया। हालांकि पिछले दिनों PCB के चेयरमैन निजाम सेठी ने पिछले महीने एक हाईब्रिड मॉडल पेश किया था। इस मॉडल के तहत उन्होंने यह सुझाव दिया था कि एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत के मैच अन्य देश में खेलेगा। इस प्रस्ताव को BCCI अध्यक्ष जय शाह ने ठुकरा दिया था। तभी से इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में आयोजन होने पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। हालांकि अब इसे मंजूरी मिल गई है।

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायट्स टीम के कप्तान हैं और 1 मई को खेले गए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था। वहीं, अब केएल राहुल और उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि, उन्हें फिट होने में काफी समय लग सकता है।

बुमराह और अय्यर करेंगे एशिया कप में वापसी!

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के अनुभवी और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 में टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी इस बड़े टूर्नामेंट में ही अपना कमबैक करते हुए नजर आ सकते हैं।

बता दें कि बुमराह ने पिछले साल घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के रूप में आखिरी मैच खेला था। वह जबसे ही अपनी पीठ में लगी चोट के चलते इंजर्ड चल रहे हैं। बुमराह की पीठ की सर्जरी मार्च में हुई थी। उसके बाद से वह रिकवरी पर हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को भी पीठ में दिक्कत थी जिसके चलते उनकी मई में लंदन में सर्जरी हुई थी। अय्यर अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि अब उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है।

31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज

आपको बता दें कि 31 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होगा। टूर्नामेंट 17 सितंबर तक चलेगा। एशिया कप इस साल हायब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। पाकिस्तान में चार मुकाबले जबकि बाकी सारे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में डिवाइड किया जाएगा।

Written By- Vinit Attri.

ये भी पढ़ें…

Allahabad High Court: कोर्ट ने बताया लिवइन रिलेशन को हराम, कहा- ‘इस्लाम में नहीं इसकी इजाजत’
BCCI: पहली बार एशियन गेम्स में सिरकत करेगी भारतीय क्रिकेट टीम, BCCI देगा नामों की सूची पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।