INDIA VS BHARAT: BJP नेता के बिगड़े बोल- ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ किया जाएगा, जिन्हें पसंद नहीं वे देश छोड़कर चले जाएं

INDIA VS BHARAT: भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिलीप घोष ने रविवार को विवादित बयान दिया है, जिससे बवाल मचना तय है। उन्होंने कहा ‘गुलामी की निशानी’ को मिटाने के लिए ‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ किया जाएगा और जिन्हें नाम बदलना पसंद नहीं है, वे ‘देश छोड़ सकते हैंं।” अपनी बातचीत में, दिलीप घोष ने देश का नाम बदलने का विरोध करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) पर भी हमला किया और कहा, “टीएमसी के मेरे दोस्तों को शायद पता नहीं होगा कि वे ‘भारत’ क्यों कह रहे हैं और इसके पीछे का इतिहास क्या है। यह सीपीएम के लोगों के लिए भी बहुत मुश्किल है, जो हमेशा विदेशों पर ध्यान देते रहे हैं।”

घोष ने और क्या कहा?

INDIA VS BHARAT: घोष ने खड़गपुर में ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी तो कोलकाता में लगी विदेशियों की सभी मूर्तियों को हटा दिया जाएगा।पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष घोष ने कहा, “कोलकाता की सड़कों पर अंग्रेजों की कई मूर्तियां लगी हुई थीं। अब वे कहां हैं? जब भाजपा सत्ता में आएगी तो हम उन सभी को हटाकर विक्टोरिया मेमोरियल हाउस में रख देंगे।”

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि भाजपा “वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह विपक्षी गठबंधन गठबंधन से डरती है”। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) का गठन किया है।

अनुराग ठाकुर कह चुके हैं अफवाह

INDIA VS BHARAT: बता दें कि देश का नाम बदलने को लेकर चर्चा ने तब तूल पकड़ा जब जी20 शिखर सम्मेलन के डिनर के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से भेजे निमंत्रण पत्र में संबोधन प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत किया गया था. इसे लेकर जब विवाद ने ज्यादा तूल पकड़ा तब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था- यह महज अफवाह है। लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि जिसे भी भारत शब्द पर आपत्ति है वह अपनी मानसिकता प्रदर्शित कर रहा है।

पीएम ने भी मना किया था

INDIA VS BHARAT: इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंत्री परिषद की बैठक में भारत और इंडिया विवाद पर कुछ न बोलने की हिदायत दी थी। हालांकि पीएम मोदी ने तमिलनाडु में सनातन धर्म पर टिप्पणी से जुड़े विवाद में सही तरीके से जवाब देने की बात कही थी। यह जानकारी सूत्रों के जरिए बाहर आई थी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए नया प्रस्ताव ला सकती है। मालूम हो कि BJP लंबे समय से मांग कर रही है कि इंडिया’ का नाम बदलकर भारत’ कर दिया जाए. रिपोर्ट की मानें तो 18-22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में सरकार इंडिया’ शब्द हटाने के प्रस्ताव से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Asia Cup 2023: पाकिस्तान का धाकड़ गेंदबाज हरिश राऊफ हुआ घायल अब नहीं कर भारत के खिलाफ सुपर 4 में गेदबाजी
UP News: जवान फिल्म में शाहरुख खान की फोटो से यूपी पुलिस ने दिया खास मैसज, लोगों से की यह अपील

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।