UP News: जवान फिल्म में शाहरुख खान की फोटो से यूपी पुलिस ने दिया खास मैसज, लोगों से की यह अपील

UP News

UP News: एटली निर्देशित शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर जवान बंपर कमाई कर रही है। दर्शक शाहरुख खान की फिल्म में निभाई गई भूमिका को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की लोकप्रियता ने उत्तर प्रदेश पुलिस का भी ध्यान खींचा है। यूपी पुलिस समय- समय पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाती रहती है ताकि लोग हेलमेट पहने और सड़क हादसों को रोका जा सके।

जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर पर बैठने से पहले…

UP News: हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान के लिए यूपी पुलिस शाहरूख खान की फिल्म जवान का सहारा ले रही है। यूपी पुलिस की तरफ से फोटो के साथ ट्वीट किया गया गया है। तस्वीर में एक तरफ पट्टी बंधे हुए शाहरुख खान का फोटो लगा है तो दूसरी तरफ हेलमेट के साथ लिखा गया है कि ऐसा हाल होने से बचने के लिए हेलमेट पहनें। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।”

UP News: फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ

UP News: सड़क सुरक्षा अधिनियम (Road Safety) के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस का यह तरीका अजीबोगरीब है लेकिन गहरा संदेश पहुंचा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स उत्तर प्रदेश पुलिस के इस तरीके को काफी सराह रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिसके तहत एक ट्वीटर यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि “देश के जवानों के लिए एक अच्छा मैसेज है ये तो वहीं दूसरे यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि क्या शानदार मैसेज आपने दिया है उत्तर प्रदेश पुलिस थैंक्यू।”

UP News: वहीं इससे पहले नागपुर पुलिस ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के 5 अलग-अलग पोस्टर का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया था। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए इस पोस्टर में शाहरुख खान के 5 अलग-अलग लुक नजर आ रहे हैं। इसके साथ पोस्टर में लिखा गया है कि “आप भी इसी तरह अपने अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल के लिए पासवर्ड भी अलग-अलग बनाएं। अगर आप ऐसा करेंगे तो कोई भी धोखेबाज आपके सामने टिक नहीं पाएगा।”

UP News: यूपी पुलिस के इस पोस्ट पर अब तक तकरीबन हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, पोस्ट को करीब 12 हजार लोगों ने रीपोस्ट किया है। पोस्ट पर तकरीबन 12 सौ कोट्स आएं। वहीं यूजर्स ने भी यूपी पुलिस के इस संदेश और क्रीएटिविटीकी प्रशंसा की। गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जान उत्तर प्रदेश में गई है। साल 2022 में यह आंकड़ा 21,792 थी।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Chandra Babu Naidu: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी का विरोध, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Jammu Kashmir: आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भांडाफोड़, बारामूला हाइवे पर मिला IED ट्रैफिक रोका गया

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।