Asia Cup 2023: कोलंबो में आज श्रीलंका इतिहास लिखने के इरादे से उतरेगी मैदान में पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आज (09 सितंबर) टूर्नामेंट में सुपर-4 का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट में एक मैच खेल चुकी हैं, जिसमें श्रीलंका के हाथों बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।

Asia Cup 2023: आपको बता दें कि सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में इस मैच में बांग्लादेश वापसी ज़रूर करना चाहेगी वहीं श्रीलंका के लिए यह सुपर-4 का पहला मुकाबला होगा। इस मैच में श्रीलंका की टीम में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है वहीं बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन भी काफी दिलचस्प हो सकती है।

Asia Cup 2023: श्रीलंका इतिहास रचने से महज एक कदम दूर

Asia Cup 2023: श्रीलंका वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने से एक जीत दूर है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अगर आज एशिया कप सुपर फोर मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो वह एकदिवसीय फॉर्मेट में दूसरी सबसे लंबी जीत हासिल करने वाली टीम बन जाएगी। उससे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में लगातार 21 वनडे मैच में जीत हासिल की थी। श्रीलंका अभी वर्तमान में पाकिस्तान (2007-08 में 12 जीत) और दक्षिण अफ्रीका (2005 में 12 जीत और फिर 2016-17 में 12 जीत) के साथ बराबरी पर है।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश का मैच कौन जीतेगा

Asia Cup 2023: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के हेड-टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 52 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान श्रीलंका ने 41 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ नौ मैच में जीत दर्ज करने का मौका मिला हैं। इस आंकड़े अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका मजबूत स्थिति में है। घरेलू मैदान पर श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीतने की प्रबल दावेदार हो सकती है।

कोलंबो में मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम

Asia Cup 2023: कोलंबो में 9 सितंबर को यानी मैच के दौरान मौसम खराब रहने की उम्मीद है, 9 सितंबर को कोलंबो में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है। मैच के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

कैसी रहेगी पिच ?

Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, वहां लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है यहां रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मेराज, लिट्टन दास, अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना।

Written By- Vineet Attri.

Asia Cup 2023: भारत पाकिस्तान मैच पर हो सकता है बारिश का कहर, रिजर्व डे में भी होगा मैच पढ़िए पूरी रिपोर्ट
G20 Summit: भारत मंडपम में दिखाई दे रहे विविधता के अनूठे रंग, पीएम मोदी कोणार्क चक्र के पास किया मेहमानों का स्वागत पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।