Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर, महबूबा ने कहा-“अतीक कोई फरिश्ता तो नहीं, लेकिन यूपी में है…”

Atiq Ahmed
Atiq Ahmed: शनिवार 15 अप्रैल को रात करीब 10.30 बजे गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीनो शूटर मीडियाकर्मी के भेष में आए थे। उन्होंने अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को बहुत करीब से ताबड़तोड़ गोली चलाते हए मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें कि उसके बाद तीनों शूटरों ने मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया। तब से ही अतीक अहमद पर जमकर राजनीति भी हो रही है। विपक्ष के नेता योगी सरकार पर हमालवर है। सपा अध्यक्ष  अखिलेश यादव से लेकर Aimim अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तक योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे है।

Atiq Ahmed: महबूबा मफ्ती-“यूपी में है जंगलराज…”

Atiq Ahmed: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि अतीक अहमद कोई फरिश्ता तो नहीं था लेकिन पुलिस कस्टडी में इस तरह से हत्या होना। इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और कहीं न कहीं सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले जिसमें 40 जवानों की शहादत हुई, उसमें क्या लापरवाही बरती गई और उसे किस तरह छुपाने की कोशिश की गई और भ्रष्ट्राचार को लेकर जो कहा है, इन बातों से ध्यान हटाने के लिए इसी कड़ी में अतीक और उसके भाई की हत्या हुई है।”

बिहार सीएम नीतीश कुमार: अतीक की हत्या को लेकर यूपी सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

Atiq Ahmed: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि “पुलिस को देखना चाहिए था जो जेल में हैं और उसे इलाज या अन्य चीज के लिए बाहर ले जा रहे थे और उसके साथ ऐसा रास्ते में हो जाए तो ये दु:खद है इसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी जेल में जाएगा तो क्या उसे मार देना चाहिए? यह फैसला तो कोर्ट करती है न?”

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव: हत्यारा… हत्यारा होता है, लेकिन इस प्रकार से कस्टडी में हत्या…”

Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हत्यारा… हत्यारा होता है इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार से कस्टडी में हत्या होना सवाल खड़ा करता है।”
ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।