Delhi Liquor Scam: भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर बोला हल्ला बोल, दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम से मांगा इस्तीफा

Delhi Liquor Scam

Delhi Liquor Scam: शराब नीति मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि  शराब नीति ममाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने अपने ऑफिस में साढ़े नौ घण्टे पूछताछ की गई। गत रविवार 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे एजेंसी के ऑफिस पहुंचे। केजरीवाल रात के 8:30 बजे सीबीआई ऑफिस से बाहर आए।

केजरीवाल: आम आदमी पार्टी को करना चाहते है खत्म

Delhi Liquor Scam: केजरीवाल ने बताया कि “केजरीवाल ने जितने सवाल पूछे मैने सभी का जवाब दिए।हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठा है,फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है। आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर मिट जायेंगे पर कभी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते है लेकिन देश की जनता हमारे पास है। सीबीआई ने लगभग 56 सवाल पूछे।”

Delhi Liquor Scam: अधिकारियों ने बताया कि “एजेंसी के वरिष्ट अधिकारी घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए रविवार को कार्यालय में मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि जब भी कोई वीआईपी एजेंसी में आता है तो यह सामान्य प्रक्रिया होती हैं, केजरीवाल को सीबीआई के समन के खिलाफ आप पार्ट ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया।इसके बाद पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया, जिसे छोड़ दिया गया।”

Delhi Liquor Scam: उन्होंने आगे कहा कि “आम आदमी पार्टी के एक नेता मनीष सिसोदिया को इस मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और अधिकारियों ने कहा था कि उनके जबाव संतोषजनक नहीं थे। बाद में उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।”

रविवार को दिल्ली सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति को लेकर सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर दिल्ली की सड़कों पर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर, महबूबा ने कहा-“अतीक कोई फरिश्ता तो नहीं, लेकिन यूपी में है…”
RCB Vs CSK: बेंगलुरु में गेंदबाजों को बहाना पड़ेगा पसीना, जानिए कैसा है पिच और मौसम का मिजाज
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।