Ayodhya: बाबरी मस्जिद के लिए असदुद्दीन ओवैसी के छलके आंसू,भाजपा नेताओं पर साध रहे निशाना

Ayodhya

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बाबरी मस्जिद को लेकर बीजेपी नेताओं और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक 6 दिसंबर की याद दिलाता रहूंगा। अगर किसी को मेरी बात नहीं सुनाना तो वे अपने कान में रुई लगा लें। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि चीन घुसकर बैठा है उस पर कोई देशभक्ति नहीं दिखा रहे हैं। आज 2024 के चुनाव से ज्यादा बड़ा मुददा है बेरोजगारी, महंगाई और चीन लेकिन उस ओर सरकार का ध्यान ही नहीं है।”

एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि “साल 1989 में बीजेपी को बाबरी मस्जिद की याद आ गई। उन्होंने ये भी कहा कि बाबरी मस्जिद पर जो जजमेंट आया है उससे केंद्र सरकार के सारे मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं के हौसले बढ़ गए है।”

BJP के पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी के पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है, और नारा दिया जाता है- सबका साथ सबका विकास। ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम ये बताएं कि मस्जिदों पर उनकी सरकार की पॉलिसी क्या है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं की नजर हमारी मस्जिदों पर है। बीजेपी के नेता और मंत्री आम लोगों को भड़का रहे हैं।”

युवाओं से ओवैसी ने की खास अपील

बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है। औवेसी ने भवानी नगर में एक कार्यक्रम में कहा कि युवाओं मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या आपको दर्द नहीं हो रहा है?”

उन्होंने कहा कि “जिस स्थान पर हमने बैठकर 500 वर्षों तक कुरान पढ़ा, वह आज हमारे हाथ में नहीं है। युवाओं, क्या आपको नहीं दिख रहा है कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें सुनहरी मस्जिद (गोल्डन मस्जिद) है। इसमें दिल्ली का मस्जिद भी शामिल है? वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज हमने अपना मुकाम हासिल किया है। आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा। AIMIM प्रमुख ने कहा कि युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा।”

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर ओवैसी का पलटवार

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं क‍ि बाबरी मस्जिद तोड़ा गया, यह हमारे लिये खुशी की बात है। देश में अराजकता फैलायी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि संव‍िधान के पद पर बैठकर आप बकवास कर रहे हैं।अगर ह‍िम्‍मत रखते हैं तो आप कोर्ट में जाकर कहना चाह‍िए था क‍ि बाबरी मस्‍ज‍िद को आपने तोड़ा था। सभी धर्म और जात‍ि के ल‍िए आपका नजर‍िया सभी के ल‍िए एक होना चाहिए। एक धर्म सम्‍प्रदाय के ल‍िए इस तरह की बातें एक संवैधान‍िक पद पर रहकर नहीं करनी चाहिए।

 

बीजेपी हुई हमलावर

ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने तक उन पर जमकर हमला किया।भाजपा नेता नीरज बबलू ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि “वो (ओवैसी) देश के नौजवानों को भड़काना चाहते हैं।मुझे लगता है जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उससे वो घबराहट में हैं।वो उन्माद फैला रहे हैं। अगर वो उन्माद फैलाने का प्रयास करेंगे तो वो हिंदुत्व की ताकत को वो नहीं समझ रहे हैं। हिंदुत्व अगर भड़क जाएगा तो देश में रहना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे उग्रवादी तत्व को तुरंत जेल में भेज देना चाहिए।”

हिंदू सेना के अध्यक्ष ने की शिकायत दर्ज

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ओवैसी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है। गुप्ता ने ओवैसी पर मुस्लिम युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि ओवैसी भड़काऊ बयान देकर देश में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाना चाहते हैं। राम मंदिर पर भड़काऊ बयान देकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बुरी तरह फंस गए हैं।

दिल्ली में उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ओवैसी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है। इस शिकायत में उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। बता दें कि ओवैसी ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया।

Written By- Swati Singh.

Gautam Adani: सुप्रीम कोर्ट से गौतम अडानी को मिली बड़ी राहत, बोले सच्चाई की हुई जीत पढ़िए पूरी रिपोर्ट
श्रीराम वन गमन पथ यात्रा: शिप्रा पाठक कर रहीं है 4 हजार किमी लंबी यात्रा, दे रही है ऐसा संदेश कि महिलाएं हो जाएंगी निहाल…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।