Ind v SA Final Test Match: दूसरे टेस्ट मैच में 55 रनों पर हुई साउथ अफ्रीका ढेर, सिराज ने चटकाए 6 विकेट पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind v SA Final Test Mat

Ind v SA Final Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जो कि साउथ अफ्रीका के हित में नहीं रहा और टीम इंडिया ने लंच से पहले ही महज 23.2 ओवरों में एक के बाद एक साउथ अफ्रीका को झटके देकर उन्हें सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।

Ind v SA Final Test Match: मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया और महज 9 ओवरों के अपने स्पेल में 6 बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखाई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आँकड़ा छू सके, तो तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 5 रन एक्ट्रा का रहा।

Ind v SA Final Test Match: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का हाल

Ind v SA Final Test Match: दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका महज 5 रनों के कुल योग पर लगा, जब अपने दूसरे ही ओवर में सिराज ने ऐडेन मार्कम को महज 2 रनों के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद महज 8 रनों के स्कोर पर सिराज ने कप्तान डीन एल्गर को 4 रनों के कुल स्कोर पर पवैलियन पहुँचाया। वो प्लेडऑन हो गए।

Ind v SA Final Test Match:इसके बाद तीसरा विकेट महज 11 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए तो डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज 5 रन के ऊपर नहीं पहुँच पाया।नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने महज 9 ओवरों में 3 ओवर मेडन रखते हुए 15 रन देकर 6 विकेट झटके।

Ind v SA Final Test Match: जसप्रीम बुमराह ने 8 ओवर में एक मेडन रखते हुए 25 रन देकर 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने महज 2.2 ओवरों में बिना कोई रन खर्च किए 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा अकेले बॉलर रहे, जिन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

 

Ind v SA Final Test Match: भारत को पहला झटका लगा है। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। जायसवाल को राबड़ा ने आउट किया। भारतीय टीम ने 22 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं।

 

दोनों टीमों ने किया बदलाव

Ind v SA Final Test Match: इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने बदलाव किया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम में तीन बदलाव हुए हैं, जिसमें कोएत्जी की जगह लुंगी एन्गिडी को टीम में जगह मिली है, कप्तान तेंबा बावुमा चोट की वजह से बाहर हो चुके है, उनकी जगह तृस्तन स्टब्स को जगह मिली है, तो कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज को टीम में जगह मिली है। वहीं, भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिला है, तो शार्दूल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है।

केपटाउन टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन :

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
ऐडेन मार्कम, डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डे जॉर्जी, तृस्तन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मैक्रो जेंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एन्गिडी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Ayodhya: बाबरी मस्जिद के लिए असदुद्दीन ओवैसी के छलके आंसू,भाजपा नेताओं पर साध रहे निशाना
श्रीराम वन गमन पथ यात्रा: शिप्रा पाठक कर रहीं है 4 हजार किमी लंबी यात्रा, दे रही है ऐसा संदेश कि महिलाएं हो जाएंगी निहाल…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।