बीसीसीआई ने जारी की सालाना कॅान्ट्रैक्ट लिस्ट, ईशान और श्रेयस को नहीं मिली जगह

बीसीसीआई ने दो स्टार खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और ईशान किशन से किनारा कर लिया है। दोनों खिलाड़ियों सालाना कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है।  ईशान किशन ने दिसंबर में साउथ अफ्रीका सीरीज से ब्रेक लिया था। इसके बाद से ही वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। और श्रेयस अय्यर ने भी पीठ की चोट का बहाना बनाकर घरेलू क्रिकेट से किनारा कर लिया था तब से ही बोर्ड दोनों खिलाड़ियों से नाराज चल रहा था। वहीं रिंकू सिंह, जितेश शर्मा को इनाम मिला है और बौर्ड ने उनको पहली बार लिस्ट में शामिल है।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने पीठ दर्द का बहाना बनाकर घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया था तब उनको बोर्ड ने एनसीए में रिहेब के लिए भेजा था लेकिन,  फिजियो नितिन पटेल ने BCCI को साफ-साफ बता दिया था कि उन्हें कोई चोट नहीं है। जब से ही जानकार मान कर चल रहे थे कि बोर्ड उनके उपर सख्त कार्यवाही करने का मन बना रहा है। हुआ भी येही कि उन दोनों खिलाड़ियो से काॅन्ट्रैक्ट नहीं किया है।

ग्रेड ए में केवल चार खिलाड़ियों को जगह मिला है। हिटमैन के नाम से मशहूर और वर्तमान में टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही रन मशीन किंग कोहली को जगह मिली हैं। इनके साथ ही बूम-बूम बुराह और मैदान में तलवार भांजने वाले जडेजा को जगह मिली है।

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।

ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या।

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।

ये भी पढ़ें…

हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ डैमेज कंट्रोल कांग्रेस आलाकमान बगावती नेताओं को मनाने में जुटा, जयराम रमेश-“हमारी प्राथमिकता सरकार को बचाना…”
UP News: पूजा पाल ने सपा से की बगावत, सीएम योगी को क्यों दिया रिटर्न गिफ्ट… कहा वो हैं मेरे भाई
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।