Biperjoy Cyclone: शाम तक मिल सकता है बिपरजॉय का असर, गुजरात के कई जगहों पर भारी बारिश

Biperjoy Cyclone

Biperjoy Cyclone: चक्रवात बिपरजॉय का असर मोरबी में देखने को मिला जहां तेज़ हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल रही है और साथ ही जामनगर में लगातार तेज बारिश हो रही है। आपको बता दें कि द्वारिका के तटीय इलाकों में भी तेज हवाएं चल रही हैं। चक्रवात बिपरजॉय आज शाम गुजरात तट पर पहुंचेगी। चक्रवात के कारण आज द्वारका में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। तूफान के अलर्ट को देखते हुए एहतियात के तहत भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए द्वारकाधीश मंदिर को प्रशासन ने बंद करने का निर्णय लिया।

महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र: चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान में मचा सकता है तबाही

 

Biperjoy Cyclone: IMD के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि “चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान के आस-पास जा रहा है। हम क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र होने के बाद भी पाकिस्तान को हर 3 घंटे में बढ़ते तूफान, बारिश, मार्ग, तीव्रता के बारे में नियमित रूप से जानकारी और सलाह दे रहे हैं।”

Biperjoy Cyclone: उन्होंने आगे कहा कि “चक्रवात जब कराची और मांडवी के बीच तट को पार करेगा तब हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा रह सकती है। ये गति एक VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) की गति है। इसके प्रभाव के कारण नुकसान हो सकता है। आज पूरे दिन समुद्र में ऐसी(ऊंची लहरें) ही स्थिति रहेगी।”

डॉ मृत्युंजय महापात्र: गुजरात और राजस्थान में होगा तूफान का असर

Biperjoy Cyclone: महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि “मुंबई से दूरी अधिक होने की कारण बिपरजॉय का असर मुंबई में खास नहीं होगा। इसका प्रभाव गुजरात और राजस्थान में अधिक होगा। राजस्थान में 16-17 जून को भारी बारिश हो सकती है और हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे की रहने का अनुमान है।”

उन्होंने आगे कहा कि “चक्रवात जब कराची और मांडवी के बीच तट को पार करेगा तब हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा रह सकती है। ये गति एक VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) की गति है। इसके प्रभाव के कारण नुकसान हो सकता है। आज पूरे दिन समुद्र में ऐसी(ऊंची लहरें) ही स्थिति रहेगी।”

एम. वी. पाठक:  जहाज बचाव और राहत कार्य के लिए बंदरगाहों पर तैनात किए है

Biperjoy Cyclone: भारतीय तट रक्षक के उप महानिदेशक एम. वी. पाठक ने कहा कि “हमने अपने जहाज बचाव और राहत कार्य के लिए बंदरगाह पर तैनात किए हैं। हमारे 3 ऑफशोर पेट्रोल वाहन, 4 फास्ट पेट्रोल वाहन, 8 इंटरसेप्टर नांव, 3 डोर्नियर, 1 ALH गुजरात में तैयार हैं। 4 डोर्नियर, 4 चेतक और 1 ALH दमन में तैयार है। हमने गुजरात में 23 DRTs (आपदा प्रतिक्रिया टीम) तैयार की हैं।”

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल: सभी टीमें सुनिश्चित कर रही हैं कि कम से कम नुकसान हो

Biperjoy Cyclone: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गांधीनगर में कहा कि “47 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। लोगों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 270 महिलाओं की डिलवरी हो गई है। सभी टीमें सुनिश्चित कर रही हैं कि नुकसान कम से कम हो।”

ये भी पढ़ें…

Biperjoy Cyclone: 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तट से टकराएगा बिपरजोय, NDRF की 18 टीम, SDRF की 13 टीम मौके पर रहेंगी मौजूद
Aadipurush: 2,000 में बिक रहे हैं आदिपुरुष के टिकट कई शहरों में थिएटर हुए हाउसफुल

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।