Biperjoy Cyclone: 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तट से टकराएगा बिपरजोय, NDRF की 18 टीम, SDRF की 13 टीम मौके पर रहेंगी मौजूद

Biperjoy Cyclone

Biperjoy Cyclone: कच्छ में मांडवी समुद्र तट पर चक्रवात के मद्देनज़र सन्नाटा दिख रहा है। समुद्र के निकट सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है। चक्रवात को लेकर कांडला बंदरगाह पर सभी परिचालन बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि “चक्रवात बिपरजोय पोरबंदर से 350 किमी, द्वारका से 290 किमी दूरी पर केंद्रभूत है। हमारे पूर्वानुमान के मुताबिक यह 15 जून को शाम के समय तट से टकराएगा जिसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा तक होगी।”

Biperjoy Cyclone: DIG मोहसिन शाहिदी- लोगों से घर पर रहने की अपील

Biperjoy Cyclone: एनडीआरएफ के DIG मोहसिन शाहिदी ने चक्रवात बिपरजोय चक्रवात को लेकर कहा कि “गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल होने वाला है, इसके मद्देनज़र NDRF की 18 टीम की तैनाती की गई है, SDRF की 13 टीम मौजूद है। स्थिति को देखते हुए 44,000 से ज़्यााद लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं। कंट्रोल रूम सक्रिय है। लोगों से घर पर रहने की अपील है।” 

Biperjoy Cyclone: चक्रवात बिपरजोय को लेकर NDRF में जनरल डिप्टी चिकित्सा अधिकारी डॉ विरल चौधरी ने बताया किहमारी कल तक 17 टीमें तैनात थीं और 2 टीमें रिज़र्व में थी। आज उन दोनों टीमों को भी बुला लिया गया है। इन दोनों टीमों को नखत्राणा और भुज के लिए मूव किया है। लैंडफॉल से पहले हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं।”

 

गुजरात पुलिस: बिपरजॉय चक्रवात का मांडवी और नलिया, हॉटस्पॉट

Biperjoy Cyclone: गुजरात पुलिस के अधिकारी सब इंस्पेक्टर वी.आर. उल्वा ने कहा कि “बिपरजॉय चक्रवात के मांडवी और नलिया, हॉटस्पॉट हैं।। इसके लिए हमने जनता को जागरूक कर दिया है। इसके साथ ही SDRF और NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में बचाव अभियान चलाएगी।”

बिपरजोय के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने की 69 ट्रेनों को किया गया रद्द

Biperjoy Cyclone: पश्चिम रेलवे के CPRO ने कहा कि चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है।”

Biperjoy Cyclone: गौरतलब है कि दिल्ली में भी बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है और इस हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। चक्रवातीय तूफान बिपरजोय धीरे-धीरे अपना रौद्र रूप अपनाने लगा है। तूफान धीरे-धीरे भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान 15 जून तक पहुंचने का अनुमान है। लेकिन इससे पहले ही गुजरात में इसका असर दिखने लगा है। कच्छ और सौराष्ट्र के तट पर तेज हवाएं चलने लगी हैं। गुजरात के साथ ही केरल और महाराष्ट्र में भी समुद्र तट में ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही हैं।

Biperjoy Cyclone: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आईएमडी ने साइक्लोन बिपरजोय के कारण पूर्वोत्तर अरब सागर में 145-155 किमी प्रति घंटे से 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।