छत्तीसगढ़ बजट 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी निकले बड़े रामभक्त, बजट से पहले की राम मंदिर में पूजा

छत्तीसगढ़ बजट 2024

छत्तीसगढ़ बजट 2024: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करने से पहले राम मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, “यह बजट गारंटी को पूरा करने वाला, गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं का कल्याण सुनिश्चित करने वाला है और छत्तीसगढ़ को आने वाले दशकों में हम कहां और कैसे लेकर जाएंगे उस पर बजट होगा।”

छत्तीसगढ़ बजट 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार आज अपना पहला बजट पेश कर रही। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश किया। वर्ष 2023 में प्रदेश में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को सरकार बजट में उतारने की कोशिश कर रही है।

 वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बजट का ऐसे किया शानदार समापन

गहन-सघन मनमोहक वन तरु मुझको आज बुलाते हैं,
किंतु किए जो वादे मैंने, याद मुझे आ जाते हैं
अभी कहां आराम बदा यह मूक निमंत्रण छलना है
अरे, अभी तो मीलों मुझको चलना है।

कविता पढ़ते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट का समापना किया।

बजट में टैक्स में नहीं हुआ बदलाव

वित्त ओपी चौधरी ने  लोगों पर कोई भी अतरिक्त भार नहीं डालते हुए कहा कि  बजट में कर प्रस्ताव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और साथ ही टैक्स में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान

छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान। 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी। छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख दिए जाएंगे। कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपये का प्रावधान। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।

महतारी वंदन योजना

इसके तहत पात्र महिलाओं को 12 हजार सलाना दिया जाएगा  इसके लिए 117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान। स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

ये भी पढ़ें….

Bharat Ratna:चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के साथ वैज्ञानिक डाॅ एमएस नाथन को भी मिलेगा भारत रत्न, जयंत चौधरी बोले ‘दिल जीत लिया’
Haldwani: अवैध मदरसा ढहाने पहुंचे धामी के बुलडोज़र देख भड़की हिंसा, मुसलमानों की भीड़ ने थाने में लगाई आग; यूपी में भी हाई अलर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।