कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज वाले आरोपों पर भाजपा नेता रविशंकर का पलटवार

कांग्रेस

कांग्रेस आलाकमान ने भाजपा और मोदी सरकार पर बैंक फ्रीज करने का गंभीर आरोप लगाए ठीक उसके बाद भाजपा नेता रविशंकर ने पीसी करते हुए कांग्रेस आलकमान पर पलटवार करते हुए कहा कि “कांग्रेस ने आगामी चुनावों में मिलने वाली हार का हताशा में बहाना ढूंढा है और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर कहा जाए तो ये सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की हतासा है और कुछ नहीं…”

केंद्रीय पूर्व मंत्री रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोल सकते हैं, गाली दे सकते हैं… लोग सुन रहे हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि लोग आपको वोट नहीं करते तो उसमे भाजपा क्या कर सकती है। राहुल गांधी जतिन बोलेंगे कांग्रेस उतनी राजनीतिक जमीन खोएगी।

रविशंकर: राहुल ने बोला झूठ

केंद्रीय पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की समस्या ही ये है कि उनका अल्प ज्ञान ही उनके लिए समस्या पैदा कर रहा है। इनकम टैक्स का एक सेक्शन है 13ए जिसमें राजनीतिक दल को अपना टैक्स नहीं देना होता है। लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक दल को अपना रिटर्न फाइल करना पड़ता है तभी आप टैक्स छूट से बच सकते है।राहुल गांधी लगातार सफेद झूठ बोल रहे और ये ही आपके हार का कारण बनेगा। आपकी हार तय है। आपने भारत के लोकतंत्र को शर्मासार किया है।

इससे पहले गुरुवार 21 मार्च को कांग्रेस आलकमान ने मीडिया के सामने आकर प्रेस कांफ्रेस की जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमिल हुए। पीसी करते हुए बोले राहुल गाधी “हमारे खाते फ्रीज नहीं किए बल्कि लोकतंत्र को फ्रीज किया गया है और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता हवाई यात्रा तो क्या रेल यात्रा भी नहीं कर सकते।”

राहुल गाधी: हमारी लड़ाई असुर शक्ति से हो रही है। नफरत भरी…

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “देश के एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नेताओं को देने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी पर ये सब करना आपराधिक कार्रवाई। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई असुर शक्ति से हो रही है। नफरत भरी असुर शक्ति से…”

ये भी पढ़ें…

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में लगाई गुहार, बीजेपी नेताओं ने सीएम को लिया आड़े हाथों…..
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।